Airtel यूजर्स के लिए आई ये खुशखबरी, कंपनी ने कॉल, डाटा पर रोमिंग शुल्क हटाया
Advertisement

Airtel यूजर्स के लिए आई ये खुशखबरी, कंपनी ने कॉल, डाटा पर रोमिंग शुल्क हटाया

टेलिकॉम सेक्टर में प्राइज वार के साथ-साथ फ्री देने की होड़ लगी है। दूरंसचार सेवाप्रदाता एयरटेल ने इस क्षेत्र की नयी कंपनी रिलायंस जियो के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपनी सेवाओं के भारत में प्रयोग करने पर रोमिंग शुल्क हटा दिया है। 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: टेलीकॉम सेक्टर में प्राइज वार के साथ-साथ फ्री देने की होड़ लगी है। दूरंसचार सेवाप्रदाता एयरटेल ने इस क्षेत्र की नयी कंपनी रिलायंस जियो के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपनी सेवाओं के भारत में प्रयोग करने पर रोमिंग शुल्क हटा दिया है। 

अब कंपनी की इनकमिंग, आउटगोइंग, एसएमएस और डाटा सेवाओं पर कोई रोमिंग शुल्क नहीं होगा।देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी का कहना है कि उसने महत्वपूर्ण रोमिंग क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय कॉल दरों को 90 प्रतिशत तक घटाकर तीन रुपये प्रति मिनट तक कम किया है।

साथ ही डाटा दरों को 99 प्रतिशत तक कम करके तीन रुपये प्रति मेगाबाइट तक किया गया है।कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि एक अप्रैल से रोमिंग शुल्कों का अंत हो जाएगा।

 

Trending news