Google Play Store से हटाया गया Mitron ऐप, आप भी तुरंत कर लें फोन से Uninstall
चीन के शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक को टक्कर देने के लिए कुछ दिनों पहले लॉन्च हुए मित्रों (Mitron) ऐप को गूगल प्ले स्टोर ने हटा दिया है.
नई दिल्लीः चीन के शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक को टक्कर देने के लिए कुछ दिनों पहले लॉन्च हुए मित्रों (Mitron) ऐप को गूगल प्ले स्टोर ने हटा दिया है. इस ऐप को फिलहाल पचास लाख लोग डाउनलोड कर चुके हैं. ऐसे में गूगल का यह कदम काफी आश्चर्यजनक लगता है.
प्ले स्टोर से हटाने के पीछे दिया ये तर्क
गूगल ने अपने प्ले स्टोर से इस ऐप को हटाने की वजह का खुलासा किया है. गूगल का कहना है कि इस ऐप में सुरक्षा संबंधी कई खामियां हैं, जिसकी वजह से उसको ये कदम उठाना पड़ा है.
लेकिन इसके बारे में गूगल या फिर मित्रों ऐप के डेवलपर्स ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. ऐप को प्ले स्टोर से हटाने के कारण जिन लोगों ने इसको अपने फोन पर डाउनलोड किया है, उनको परेशानी हो सकती है. इसलिए आपको अपने फोन से इस ऐप को तुरंत अनइंस्टॉल करना होगा.
ये भी पढ़ें: फ्लाइट में बीच की सीट पर बैठने के नियमों में बदलाव, जानिए क्या करनी होगी तैयारी
पाकिस्तानी कंपनी से खरीदा था सोर्स कोड
इस ऐप के डेवलपर और आईआईटी रूड़की के छात्र शिबांक अग्रवाल ने सोर्स कोड एक पाकिस्तानी कोडिंग कंपनी Qboxus से खरीदा था. इसको फिर उसने रिब्रांड करके भारत में मित्रों के नाम से लॉन्च कर दिया था. अग्रवाल ने कोडिंग या फिर प्राइवेसी पॉलिसी में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया था. पाकिस्तानी कंपनी ने इस ऐप का नाम टिकटिक रखा था और इसको बहुत ही सस्ती कीमत पर अग्रवाल को बेच दिया था.
ये भी देखें-