इन शहरों को हाईस्पीड बुलेट ट्रेन नेटवर्क से जोड़ने की तैयारी में सरकार
Advertisement

इन शहरों को हाईस्पीड बुलेट ट्रेन नेटवर्क से जोड़ने की तैयारी में सरकार

सरकार दिल्ली, चेन्नई, मुंबई और कोलकाता में छह रूट पर बुलेट ट्रेन के लिए अध्ययन कराएगी

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: सरकार हाईस्पीड बुलेट ट्रेन के नेटवर्क को देशभर में मजबूत करने की तैयारी में है. फिलहाल सरकार छह शहरों को जोड़ने वाले मार्ग का चुनाव अध्ययन के लिए किया है. सरकार ने इसकी जानकारी लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में दी है.

  1. सरकार ने इसकी जानकारी लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में दी
  2. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के अगस्त 2022 तक पूरी होने की उम्मीद
  3. परियोजना को पूरा करने के लिए फ्रांस, स्पेन, जापान, और जर्मनी से ली जा रही मदद

यह जानकारी हाल में ही सरकार की तरफ से दिल्ली, चेन्नई, मुंबई और कोलकाता में छह रूट की घोषणा से जुड़े सवाल पर दी गई. यह डायमंड चतुर्भुज नेटवर्क के तहत है.

जिस हाईस्पीड बुलेट ट्रेन के लिए मार्ग चुने गए हैं, उनमें- दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-कोलकाता (वाया लखनऊ), मुंबई-चेन्नई, दिल्ली-नागपुर (दिल्ली-चेन्नई का हिस्सा), मुंबई-नागपुर (मुंबई-कोलकाता मार्ग का हिस्सा) और चेन्नई-बेंगलुरु-मैसुरु मार्ग शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: रेलवे ने यूपी में कागजों में दौड़ा दी 'बुलेट ट्रेन', कैग ने रिपोर्ट में उठाए सवाल

सरकार इस परियोजना को पूरा करने के लिए फ्रांस, स्पेन, जापान, और जर्मनी से सहायता ले रही है. यह छह मार्ग मुंबई-अहमदाबाद से अलग हैं.

भारत की पहली मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के अगस्त 2022 तक पूरी होने की उम्मीद है. इसमें जापान मदद कर रहा है. वर्तमान में मुंबई और अहमदाबाद के बीच सफर में 7 घंटे लगते हैं. बुलेट ट्रेन की शुरुआत होने पर यह सफर महज 2 घंटे में पूरा हो जाएगा. 

 

Trending news