Trending Photos
दुबई: कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल (Piyush Goel) ने शनिवार को कहा कि सरकार ने अभी तक एअर इंडिया (Air India) पर कोई फैसला नहीं लिया है और एअरलाइन के अधिग्रहण के लिए आखिरी विजेता का चयन निर्धारित प्रक्रिया के जरिये ही किया जाएगा.
अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से बात करते हुए गोयल ने कहा, ‘मैं एक दिन पहले से दुबई में हूं और मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई फैसला हुआ है. इसमें कोई शक नहीं कि बोलियां आमंत्रित की गई थीं और जिनका मूल्यांकन अधिकारियों द्वारा निर्धारित समय में होना है. इस काम के लिए बाकायदा एक पूरी तरह से निर्धारित प्रक्रिया है जिसके जरिए आखिरी विजेता का ऐलान होगा.’
ये भी पढ़ें- 68 साल बाद फिर टाटा ग्रुप की हो सकती है एअर इंडिया! कंपनी ने लगाई सबसे बड़ी बोली
दरअसल केंद्रीय मंत्री उन मीडिया खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि जिनको लेकर कहा गया कि टाटा (Tata) कर्ज में डूबी एअर इंडिया के अधिग्रहण के लिए सबसे बड़ी बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है. सरकार की ओर से निजीकरण का दायित्य संभालने वाले निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने ट्वीट में कहा था कि केंद्र ने अब तक एअर इंडिया के लिए किसी वित्तीय बोली को मंजूरी नहीं दी है.
उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘एअर इंडिया के विनिवेश के मामले में भारत सरकार द्वारा वित्तीय बोलियों को मंजूरी देने वाली मीडिया रिपोर्ट गलत हैं. सरकार के फैसले के बारे में मीडिया को सूचित किया जाएगा.’
ये भी पढ़ें- महिलाओं की पसंद ‘Lakme’ कैसे बनी ‘Lakme’? दिलचस्प है Beauty Products मेकर कंपनी की कहानी
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के साथ प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कपड़ा, जेम एंड ज्वैलरी, फार्मा सेक्टर के साथ हेल्थ सेक्टर्स में भारतीय कारोबारियों के लिए काफी अवसर हैं. क्योंकि गुड्स और सर्विस दोनों एरिया में जबर्दस्त संभावनाएं हैं.
LIVE TV