अच्छी खबर! आठ माह में पहली बार GST कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये के पार
Advertisement

अच्छी खबर! आठ माह में पहली बार GST कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये के पार

देश में कोरोना से संकट में फंसी अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर आती दिख रही है. फरवरी के बाद देश में पहली बार GST संग्रह के आंकड़े ने एक लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश में कोरोना से संकट में फंसी अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर आती दिख रही है. फरवरी के बाद देश में पहली बार GST संग्रह के आंकड़े ने एक लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. वित्त मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी.

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सरकार ने अक्टूबर में कुल एक लाख 5 हजार 155 करोड़ रुपये का GST हासिल किया. इनमें CGST का हिस्सा 19,193 करोड़ रुपये, SGST का हिस्सा 5,411 करोड़ रुपये, IGST का हिस्सा 52,540 करोड़ रुपये रहा. 

ये भी पढ़ें- रोशनी योजना घोटाला: J&K में बांटी गई लाखों कनाल जमीन का आवंटन रद्द

सरकार के मुताबिक अक्टूबर 2020 में जीएसटी संग्रह पिछले साल के अक्टूबर महीने की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक रहा है. अक्टूबर, 2019 में जीएसटी संग्रह 95,379 करोड़ रुपये रहा था. बता दें कि कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से जीएसटी संग्रह का आंकड़ा लगातार कई महीने तक एक लाख करोड़ रुपये के स्तर से नीचे रहा था.

VIDEO

Trending news