आदेश के तहत बढ़ा हुआ भत्ता 1 जुलाई 2019 से मिलेगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: Lockdown के बीच सिर्फ देश में बढ़ते कोरोना वायरस की ही खबर नहीं है. कुछ खबरें बेहद पॉजिटिव भी होते हैं. इन्हीं में एक खबर ये है कि सरकारी कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता यानि DA बढ़ गया है. इससे न सिर्फ कर्मचारियों और पेंशनरों की तनख्वाह में इजाफा होगा बल्कि मोटा एरियर भी खाते में आएगा.
मंहगाई भत्ते में हुआ 5 प्रतिशत का इजाफा
हमारी सहयोगी वेबसाइट ज़ीबिज के अनुसार राजस्थान सरकार ने अपने लाखों सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है.. राज्य सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्तां (Dearness Allowance) 12% से बढ़ाकर 17% कर दिया है. राज्य सरकार द्वारा जारी संशोधित आदेश के अनुसार सभी कर्मचारियों और पेंशनरों का नया भत्ता पिछले साल से ही मान्य होगा. आदेश के तहत बढ़ा हुआ भत्ता 1 जुलाई 2019 से मिलेगा.
मामले से जुड़े जानकारों का कहना है कि 1 जुलाई 2019 से 29 फरवरी 2020 के दौरान की महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई रकम अप्रैल 2020 में कर्मचारियों के GPF खाते में जमा कर दी जाएगी. वहीं, एक मार्च से लागू महंगाई भत्ते का नकद भुगतान अप्रैल में मार्च के वेतन के साथ आया है.
ये भी पढ़ें: Lockdown के बीच WhatsApp ने दिया तोहफा, अब दिल खोलकर कीजिए गॉसिप
हिमाचल के सरकारी कर्मचारी पहले से उठा रहे लाभ
राजस्थान सरकार ने DA में बढ़ोतरी के फैसले में फिर भी काफी देरी की. लेकिन हिमाचल प्रदेश सरकार ने 20 हजार बिजली कर्मचारियों के महंगाई भत्तेि (DA) में 5% की बढ़ोतरी का ऐलान बीते दिनों ही कर दिया था. इससे उनका महंगाई भत्ताे 148% से बढ़कर 153% हो गया है. बता दें कि इससे पहले सरकार ने जब महंगाई भत्ता बढ़ाया था तब करीब ढाई लाख सरकारी कर्मचारियों के DA में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी. उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में अभी 7वां वेतनमान लागू नहीं हुआ है.