महंगाई राहत की घोषणा के बाद पेंशन का आकलन और वितरण करें प्राधिकरण
Advertisement

महंगाई राहत की घोषणा के बाद पेंशन का आकलन और वितरण करें प्राधिकरण

सरकार ने महंगाई राहत में छह फीसदी वृद्धि की घोषणा के बाद राष्ट्रीयकृत बैंकों समेत पेंशन वितरित करने वाले सभी प्राधिकरणों से पेंशनभोगियों को दी जाने वाली महंगाई राहत का आकलन और वितरण करने को कहा है।

नई दिल्ली: सरकार ने महंगाई राहत में छह फीसदी वृद्धि की घोषणा के बाद राष्ट्रीयकृत बैंकों समेत पेंशन वितरित करने वाले सभी प्राधिकरणों से पेंशनभोगियों को दी जाने वाली महंगाई राहत का आकलन और वितरण करने को कहा है।

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मामलों के मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक आदेश में कहा, 'यह राष्ट्रीयकृत बैंकों समेत पेंशन वितरित करने वाले प्राधिकरण की जिम्मेदारी होगी कि वे प्रत्येक मामले में आकलन कर उसे वितरित करे।'

मंत्रिमंडल ने इस महीने की शुरुआत में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत में छह फीसदी वृद्धि करने की घोषणा की है। सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के रिटायर्ड जजों के मामले में जरूरी आदेश न्याय विभाग अलग से जारी करेगा।

Trending news