नेट निपरपेक्षता पर टिप्पणी की समयसीमा 20 तक बढ़ाई
Advertisement

नेट निपरपेक्षता पर टिप्पणी की समयसीमा 20 तक बढ़ाई

सरकार ने नेट निरपेक्षता के लिए प्रस्तावित रूपरेखा के ढांचे पर टीका टिप्पणी दर्ज कराने की समय सीमा आज बढ़ाकर 20 अगस्त कर दी। पूर्व निर्धारित कार्य्रकम के अनुसार इस मुद्दे पर टिप्पणियां आज तक दी जानी थी।

नई दिल्ली : सरकार ने नेट निरपेक्षता के लिए प्रस्तावित रूपरेखा के ढांचे पर टीका टिप्पणी दर्ज कराने की समय सीमा आज बढ़ाकर 20 अगस्त कर दी। पूर्व निर्धारित कार्य्रकम के अनुसार इस मुद्दे पर टिप्पणियां आज तक दी जानी थी।

दूरसंचार विभाग ने अपनी वेबसाइट पर नोटिस में कहा है, ‘नेट निरपेक्षता संबंधी समिति की रपट पर टिप्पणी तथा सुझाव देने की अंतिम तारीख बढाकर 20 अगस्त 2015 कर दी गई है। यह सुझाव व टिप्पणी मायगॉवडाटइन के जरिए दिए जा सकते हैं।’ 

समिति की नेट निरपेक्षता संबंधी सिफारिशों पर टिप्पणियां लगभग 700 से अचानक बढकर 33,600 से अधिक हो गई हैं। इनमें अचानक तेजी आई है। उल्लेखनीय है कि ट्राई को नेट निरपेक्षता संबंधी अपने पत्र पर अप्रैल में 10 लाख से अधिक टिप्पणियां मिली थीं जिनमें से ज्यादातर में आदर्श नेट निरपेक्षता के कार्यान्वयन की मांग की गई।

Trending news