केंद्र सरकार राज्यों को 10,000 टन तुअर और उड़द दाल जारी करेगी
Advertisement

केंद्र सरकार राज्यों को 10,000 टन तुअर और उड़द दाल जारी करेगी

दालों के खुदरा दाम ऊंचे बने हुए हैं। ऐसे में केंद्र सरकार राज्यों को खुदरा बिक्री के लिए 10,000 टन तुअर और उड़द दाल जारी करने जा रही है। राज्यों को केंद्र से मिलने वाली दालों की बिक्री अधिकतम 120 रुपये किलो के भाव पर करनी होगी।

केंद्र सरकार राज्यों को 10,000 टन तुअर और उड़द दाल जारी करेगी

नई दिल्ली : दालों के खुदरा दाम ऊंचे बने हुए हैं। ऐसे में केंद्र सरकार राज्यों को खुदरा बिक्री के लिए 10,000 टन तुअर और उड़द दाल जारी करने जा रही है। राज्यों को केंद्र से मिलने वाली दालों की बिक्री अधिकतम 120 रुपये किलो के भाव पर करनी होगी।

शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सरकार ने 10,000 टन बिना दली साबुत तुअर दाल 66 रुपये किलो तथा साबुत उड़द दाल 82 रुपये किलो के भाव पर जारी करने का फैसला किया है। यह दलहन राज्यों को अधिकतम 120 रुपये किलो के खुदरा मूल्य पर बेचनी होगी।

केन्द्र ने राज्यों से कहा है कि वह तुअर यानी अरहर और उड़द दाल के लिये अपनी जरूरत जल्द बतायें। ताकि केन्द्र समय पर इसे जारी कर राज्यों को उनकी प्रणाली के जरिये उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिये जारी कर सके।

केन्द्र सरकार ने घरेलू बाजार से खरीद कर 50,000 टन दालों का बफर स्टॉक तैयार किया है। इसके अलावा 26,000 टन तुअर और उड़द दाल के आयात के लिये अनुबंध भी किया गया है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार उड़द का खुदरा मूल्य 195 रुपये किलो पर पहुंच गया, जबकि कल चेन्नई में इसका दाम 181 रुपये किलो, मुंबई, दिल्ली में 177 रुपये किलो बोला जा रहा था। इसी प्रकार तुअर दाल दिल्ली में 159 रुपये किलो, मुंबई में 151 रुपये किलो, चेन्नई में 149 रुपये और बेंगलुरु में 144 रुपये रही।

एक के बाद दूसरे साल सूखे के कारण देश में दाल दलहन का उत्पादन कम रहने से दालों के दाम पर दबाव बना हुआ है। पिछले साल कम उत्पादन और जमाखोरी के चलते एक समय दाल के दाम 200 रुपये किलो तक चढ़ गये।

Trending news