पटरी पर लौट रही इकोनॉमी, नवंबर में भी GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार
Advertisement

पटरी पर लौट रही इकोनॉमी, नवंबर में भी GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, जीएसटी राजस्व में रिकवरी के ट्रेंड के मुताबिक नवंबर 2020 में जीएसटी से आमदनी पिछले साल के समान महीने के मुकाबले 1.4 फीसद ज्यादा रही.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः चालू वित्त वर्ष (Current Financial Year) में लगातार दूसरे महीने नवंबर महीने में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये के पार रहा है. हालांकि अक्टूबर के मुकाबले इसमें थोड़ी सी कमी देखने को मिली है. कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से इस साल केंद्र व राज्य सरकारों का राजस्व काफी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. 

नवंबर में इतना रहा कलेक्शन 
जीएसटी संग्रह नवंबर में 1.04 लाख करोड़ रुपये रहा है. वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी दी. हालांकि, अक्टूबर की तुलना में जीएसटी राजस्व का आंकड़ा मामूली घटा है. अक्टूबर में यह 1.05 लाख करोड़ रुपये रहा था.

यह भी पढ़ेंः  फेस्टिव सीजन के दौरान लौटी ऑटो सेक्टर में रौनक, इन कंपनियों की बिक्री में हुआ इजाफा

नवंबर में जीएसटी संग्रह पिछले साल के समान महीने से 1.4 फीसदी अधिक है. नवंबर, 2019 में जीएसटी संग्रह 1,03,491 करोड़ रुपये रहा था. इसमें केंद्रीय जीएसटी 19,189 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 25,540 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी 51,992 करोड़ रुपये है (इसमें से 22,078 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए हैं). इसमें उपकर का योगदान 8,242 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए 809 करोड़ रुपये शामिल) का रहा है.

लॉकडाउन से राजस्व प्रभावित
वित्त वर्ष 2019-20 में 12 में से आठ महीनों में जीएसटी राजस्व एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा था. हालांकि, चालू वित्त वर्ष में कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन से जीएसटी राजस्व प्रभावित हुआ है. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल में जीएसटी संग्रह सिर्फ 32,172 करोड़ रुपये रहा था. मई में जीएसटी संग्रह 62,151 करोड़ रुपये, जून में 90,917 करोड़ रुपये, जुलाई में 87,422 करोड़ रुपये, अगस्त में 86,449 करोड़ रुपये, सितंबर में 95,480 करोड़ रुपये और अक्टूबर में 1,05,155 करोड़ रुपये रहा था.

Trending news