20 सितंबर को गोवा में होगी GST Council की 37वीं बैठक, इस मुद्दे पर चर्चा संभव
Advertisement
trendingNow1562747

20 सितंबर को गोवा में होगी GST Council की 37वीं बैठक, इस मुद्दे पर चर्चा संभव

इस बैठक में प्राइवेट हेल्थकेयर सेक्टर को ITC बेनिफिट देने पर विचार संभव होगा. 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: जीएसटी काउंसिल (GST Council) की 37वीं बैठक 20 सितंबर को गोवा में होगी. इस बैठक में प्राइवेट हेल्थकेयर सेक्टर को ITC बेनिफिट देने पर विचार संभव होगा. पिछली बैठक में वित्त मंत्री ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर GST की दर को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने का ऐलान किया था. इस फैसले बाद आप 10 लाख रुपये की कार पर आपको करीब 70 हजार रुपये का फायदा मिल रहा है.

दरअसल केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के बढ़ते रेट और प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल को प्रमोट कर रही है. इसी के मद्देनजर टैक्स कम करने का फैसला लिया गया था. यह फैसला 1 अगस्त से लागू है. बता दें, इलेक्ट्रिक कार के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जर पर भी जीएसटी 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है.

Trending news