Happy Forgings Ltd Share Price: शेयर मार्केट (Share Market) में आज हैप्पी फोर्जिंग्स के स्टॉक (Happy Forgings) की लिस्टिंग हो गई है. ऑटो कंपोनेंट सेक्टर की कंपनी ने पहले दिन ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है.
Trending Photos
Happy Forgings Ltd Share Price: शेयर मार्केट (Share Market) में आज हैप्पी फोर्जिंग्स के स्टॉक (Happy Forgings) की लिस्टिंग हो गई है. ऑटो कंपोनेंट सेक्टर की कंपनी ने पहले दिन ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है. इस कंपनी का इश्यू प्राइस करीब 850 रुपये था. वहीं, स्टॉक की BSE पर लिस्टिंग 1,001.25 रुपये पर हुई जोकि इश्यू प्राइस से 17.79 फीसदी ज्यादा है. वहीं, दिन में कारोबार के दौरान ये स्टॉक 27.98 फीसदी की बढ़त के साथ 1,087.85 के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया.
इसके अलावा NSE पर कंपनी का स्टॉक 17.64 फीसदी की बढ़त के साथ 1,000 रुपये पर लिस्ट हुआ. हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड का शेयर आज पहले ही दिन 21.27 फीसदी यानी 180.80 रुपये की बढ़त के साथ 1030.80 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ है.
82.04 गुना सब्सक्राइब हुआ था IPO
संस्थागत खरीदारों की भारी मांग की वजह से IPO के आखिरी दिन हैप्पी फोर्जिंग्स को 82.04 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी के 1,008.6 करोड़ रुपये के आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं. इसमें 71,59,920 शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी शामिल है. आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 808-850 रुपये प्रति शेयर था.
क्या है कंपनी का कारोबार?
कंपनी के कारोबार की बात की जाए तो उसकी शुरुआत जुलाई 1979 में हुई थी. यह कंपनी हैवी फोर्जिंग मैन्युफैक्चरिंग और डिजाइनिंग के कारोबार से जुड़ी हुई है. कंपनी के क्लाइंट की लिस्ट में कई बड़ी-बड़ी कंपनियों का नाम शामिल है. इसमें अशोल लेलैंड से लेकर JCB India, M&M, Meritor HVS AB, Meritor Heavy Vehicle Systems समेत कई बड़े नाम कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं.