नई दिल्ली: Lockdown में जहां कई इलाकों को सील किया गया है वहीं एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की ओर से ग्राहकों को दो तोहफे दिए जा रहे हैं. अब ग्राहक इस निजी बैंक से कम ब्याज दरों में लोन लेने के साथ ही घर बैठे ही कैश ले सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC ने किया ब्याज दरों में कटौती
बुधवार को HDFC बैंक ने ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर दी है. बैंक ने अपने ब्याज दरों में 0.20 प्रतिशत की कटौती की है. इस कदम से होम/ऑटो लोन लेने वालों को कम ब्याज दरों में लोन मिल पाएगा. हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से बैंक दरों में 0.75 फीसदी की कटौती की गई थी. HDFC Bank इसी कटौती का लाभ अब ग्राहकों को दे रहा है


अब घर की दहलीज पर मिलेगा कैश
HDFC Bank ने लॉकडाउन के बीच ग्राहकों के लिए अब एक और सहुलियत वाला कदम उठाया है. अब आपको कैश लेने के लिए घर से बाहर किसी एटीएम का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. बैंक ने घोषणा की है कि अब HDFC Bank के मोबाइल ATM वैन घरों के पास ही आएगी. इसके लिए बैंक स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है. जिन जगहों पर ज्यादा पैसे की डिमांड होगी वहां HDFC Bank मोबाइल एटीएम पहुंच जाएगा. लोग अपने घरों के ठीक सामने ये सुविधा ले सकेंगे.


ये भी पढ़ें: इस राज्य में सरकारी कर्मचारियों का बढ़ा DA, मिलेगा जबर्दस्त एरियर


बताते चलें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ही राज्य सरकारो ने हॉट-सपॉट्स की निशानदेही शुरू कर दी है. दिल्ली और यूपी सरकार ने कई इलाकों को एहतियातन सील कर दिया है. इस स्थानों पर रहने वाले लोग घर से बाहर नहीं निकल सकते. प्रशासन ने लॉकडाउन को और सख्ती से लागू करने का फैसला किया है.