HDFC Life Bonus: एचडीएफसी के ग्राहकों की बल्ले-बल्ले! कंपनी ने किया जबरदस्त ऐलान, खाते में आएंगे पैसे
Advertisement
trendingNow11228995

HDFC Life Bonus: एचडीएफसी के ग्राहकों की बल्ले-बल्ले! कंपनी ने किया जबरदस्त ऐलान, खाते में आएंगे पैसे

HDFC Life Policyholders: अगर आप भी एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) के ग्राहक हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. एचडीएफसी लाइफ अपने 5.87 लाख पॉलिसीधारकों को 2465 करोड़ रुपये का बोनस (Bonus) देने वाली है. आइये जानते हैं कैसे मिलेगा आपको इसका लाभ?

Good News For HDFC Life Policyholders

Good News For HDFC Life Policyholders: अगर आप भी देश के दिग्गज जीवन बीमा कंपनी एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) के ग्राहक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. अब आपको बड़ा फायदा होने वाला है. एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) अपने 5.87 लाख पॉलिसीधारकों को जबरदस्त बोनस (Bonus) देने जा रही है. इतना ही नहीं, एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) द्वारा अपने पार्टिसिपेटिंग प्लान्स पर दिया जाने वाला ये बोनस अब तक का सबसे अधिकतम बोनस है. आइये जानते हैं विस्तार से.

पॉलिसीधारकों को मिलेगा 2465 करोड़ बोनस

एचडीएफसी लाइफ की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, एचडीएफसी 5.87 लाख पॉलिसीधारकों को 2465 करोड़ रुपये का बोनस देने जा रही है, जिसमें से 1,803 करोड़ रुपये इसी वित्त वर्ष में पॉलिसीधारकों को मैच्योर होने वाली पॉलिसी पर या फिर कैश बोनस के रूप दे दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, जुलाई में 6% होगा DA Hike! जानिए सबसे बड़ा अपडेट

कब मिलेंगे पैसे 

इसके बाद बकाया बोनस बीमा पॉलिसी के मैच्योरिटी पर, या फिर से पॉलिसीधारकों के मृत्यु या पॉलिसी सरेंडर करने पर दिया जाएगा. यानी पॉलिसीधारकों को बैंक बड़ा फायदा देने की तैयारी में है.  इस बोनस की घोषणा करते हुए एचडीएफसी लाइफ की एमडी-सीईओ विबा पडलकर ने कहा, 'कंपनी द्वारा दिया जाने वाला ये सबसे ज्यादा बोनस है. हम साल दर साल बोनस दे रहे हैं. इस प्रकार पॉलिसीधारकों के भरोसे पर खड़ा उतरने की कोशिश कर रहे हैं जिन्होंने अपनी गाढी कमाई को वित्तीय तौर पर खुद और अपने अपनों मजबूत करने के लिए निवेश किया हुआ है.'

कंपनी के शेयर में हुई गिरावट  

गौरतलब है कि बीमा क्षेत्र में निजी सेक्टर को अनुमति दिए जाने के बाद साल 2000 में एचडीएफसी लाइफ ने बीमा सेक्टर पहली बार हाथ आजमाया था. इसके तहत अभी एचडीएफसी लाइफ प्रोटेक्शन, सेविंग, निवेश, एन्युटी और हेल्थ प्लान पेश करती है. इतना ही नहीं, एचडीएफसी लाइफ स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड भी है, और इसके शेयर 554 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. लेकिन बिकवाली के इस दौर में इसके शेयर में 29 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.

Trending news