भारत के श्रम कानूनों को लेकर चिंतित है हांगकांग
Advertisement

भारत के श्रम कानूनों को लेकर चिंतित है हांगकांग

भारत में सस्ता श्रम लाभ की स्थिति प्रदान करता है

(प्रतीकात्मक फोटो)

हांगकांग: भारतीय श्रम बाजार में लचीलेपन की कमी को लेकर हांगकांग चिंतित है. एक वरिष्ठ अर्थशास्त्री ने यहां कहा कि भारत में मझोले और लघु उद्योगों को ‘जरूर के हिसाब से भरने-निकालने की नीति’ अपनाने की छूट होनी चाहिए.

हांगकांग व्यापार विकास परिषद (एचकेटीडीसी) के प्रमुख अर्थशास्त्री डिक्सन हो ने कहा कि हांगकांग के कारोबारी भारत के बढ़ते बाजार की संभावनाओं को जानते हैं लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं है कि इसका दोहन कैसे किया जाए.

हालांकि डिक्सन ने इस बात को माना कि भारत में सस्ता श्रम लाभ की स्थिति प्रदान करता है, लेकिन द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को मजबूत करने के लिए भारत को हांगकांग के मझोले और लघु उद्योगों से संपर्क करना चाहिए.

Trending news