होटल लीलावेंचर कंपनी पर गहराया आर्थिक संकट, नहीं चुकाया LIC का ब्याज
Advertisement

होटल लीलावेंचर कंपनी पर गहराया आर्थिक संकट, नहीं चुकाया LIC का ब्याज

नकदी संकट से जूझ रही कंपनी होटल लीलावेंचर भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के कर्ज  का तिमाही ब्याज नहीं चुका पा रही है.

होटल लीलावेंचर ने एलआईसी को 90 करोड़ रुपये का डिबेंचर जारी किया था.

नई दिल्ली : नकदी संकट से जूझ रही कंपनी होटल लीलावेंचर भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के कर्ज  का तिमाही ब्याज नहीं चुका पा रही है. कंपनी ने अपने खस्ता हालात से शेयर बाजार को अवगत करा दिया है.
होटल लीलावेंचर पर फिलहाल 3,600 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज बकाया है.

कंपनी ने दिसंबर 2008 में एलआईसी को निजी नियोजन के आधार पर 90 करोड़ रुपये का सुरक्षित भुनाने योग्य गैर-परिवतर्नीय डिबेंचर जारी किया था. उसने कहा कि कंपनी 2.12 करोड़ रुपये का तिमाही ब्याज चुकाने में असफल रही है जो 19 सितंबर 2018 तक भुगतान करना था.

बता दें कि होटल लीला वेंचर कंपनी भारतीय हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में एक बड़ी कंपनी है.  कंपनी की द लीला पैलेस, रिसॉर्ट्स और 5 स्टार होटल की बड़ी श्रृंखला है. कंपनी के मुंबई में लीला केम्पिंस्की, गोवा में लीला पैलेस, बेंगलुरु में लीला पैलेस केम्पिंस्की और केरल में लीला कोवलम नाम से लग्जरी होटल हैं. कंपनी अपने ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता की सेवा के कारण भारत के हॉस्पिटैलिटी उद्योग में लोकप्रिय नाम बन गई है.

(इनपुट भाषा से) 

 

Trending news