कैसे खुलेंगे मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार? आज निवेश करने से पहले जान लें अंतरराष्ट्रीय संकेत
अमेरिकी बाजारों (American Market( में भी तेजी का ही रूझान रहा है. डाओ जोंस और S&P 500 में लगातार ये सातवें दिन तेजी रही है. डाओ जोंस (Dow Jones) 358 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ है. हालांकि नैस्डेक में मामूली सी नरमी देखने को मिली है.
नई दिल्ली: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार (Stork Market) अच्छी तेजी के साथ बंद हुए थे, आज भी भारतीय बाजारों के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से अच्छे संकेत हैं. एशियाई बाजारों (Asian Market) में तेजी का माहौल है, शंघाई, हैंगसेंग और जापान का निक्केई एक्सचेंज में अच्छी तेजी देखी गई है. हैंगसेंग और निक्केई 225 करीब डेढ़ परसेंट की तेजी के साथ बंद हुए हैं. SGX निफ्टी आज हल्की बढ़त के साथ 11325 के पास खुला है. अमेरिकी बाजारों (American Market( में भी तेजी का ही रूझान रहा है. डाओ जोंस (Dow Jones) और S&P 500 में लगातार ये सातवें दिन तेजी रही है. डाओ जोंस 358 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ है. हालांकि नैस्डेक में मामूली सी नरमी देखने को मिली है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से क्या हैं संकेत ?
चीन और अमेरिका में तनाव लगाता बढ़ता जा रहा है. चीन ने अमेरिका के 11 सांसदों और ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स पर बैन लगा दिया है. चीन की ये कार्रवाई हांग-कांग के अधिकारियों पर प्रतिबंध का जवाब माना जा रहा है. लेकिन राहत पैकेज को लेकर बन रही उम्मीदों की वजह से अमेरिकी बाजारों में तेजी का दौर जारी है. इस राहत पैकेज का ऐलान इसी हफ्ते किया जा सकता है. दूसरी ओर अमेरिका में पहली बार कोरोना के मामलों में गिरावट दिखी है. इससे बाजारों के सेंटिमेंट में सुधार दिखा है. कच्चे तेल (Crude Oil) की बात करें तो मांग में बढ़त की उम्मीद से कच्चे तेल में तेजी का दौर जारी है. ब्रेंट क्रूड 45 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया है. दुनिया के सबसे बड़े तेल उत्पादकों में से एक अरामको के CEO ने भी मांग बढ़ने की उम्मीद जताई है. डॉलर इंडेक्स में भी मजबूती दिखाई दी है.
ये भी पढ़ें: अब आपको बिना झंझट मिलेगा 10 लाख रुपये तक का लोन, ऐसे करना होगा अप्लाई
नतीजों पर भी रहेगी नज़र
बताते चलें कि कल भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे, सेंसेक्स 142 और निफ्टी 56 अंक की तेजी के साथ बंद हुए थे. आज मदरसन सूमी और BOSCH, निफ्टी कंपनी अदानी पोर्ट्स के नतीजे आने वाले हैं. बाजार की नजर इन नतीजों पर भी रहेगी.