बदल गया है आपके घर का पता? ये रहा Voter Id में एड्रेस बदलने का सबसे आसान तरीका
हो सकता है पहले और अब आपके पते में बदलाव हो गया हो. इस बार मौजूदा विधानसभा क्षेत्र में मतदान करने के लिए आपको अपडेटेड एड्रेस की जरूरत होगी. इसके अलावा वोटर कार्ड आपका जरूरी पहचान पत्र (Address Proof) भी होता है.
नई दिल्ली : Voter Id Card Correction Process: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (Election in Five States 2022) की घोषणा हो गई है. ऐसे में अपने मत का प्रयोग करने के लिए आपके पास वोटर आईडी कार्ड (Voter Id Card) होना बहुत जरूरी है. वोटर आईडी कार्ड होने या वोटर लिस्ट में नाम होने पर ही आप नगरपालिका, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मतदान कर सकते हैं.
पुराना नहीं वर्तमान पता दर्ज होना चाहिए
हो सकता है पहले और अब आपके पते में बदलाव हो गया हो. इस बार मौजूदा विधानसभा क्षेत्र में मतदान करने के लिए आपको अपडेटेड एड्रेस की जरूरत होगी. इसके अलावा वोटर कार्ड आपका जरूरी पहचान पत्र (Address Proof) भी होता है. इसलिए इस पर पुराना नहीं बल्कि वर्तमान पता दर्ज होना चाहिए.
ये भी पढ़ें : इस Credit Card से शॉपिंग पर हमेशा मिलेगा 5 प्रतिशत कैशबैक, आपके पास है क्या?
ऑनलाइन हो जाएगा बदलाव
आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस के साथ वोटर आईडी कार्ड को भी आप कई जगह पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल करते हैं. अगर आप अपने या अपने किसी परिजन के वोटर आईडी कार्ड में बदलाव कराना चाहते हैं तो ऑनलाइन इस काम को आसानी से कर सकते हैं. आइए जानते हैं एड्रेस चेंज कराने के पूरे प्रोसेस के बारे में...
वोटर आईडी पर ऐसे बदलवाए अपना पता
- वोटर आईडी में बदलाव कराने के लिए आप सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voters Service Portal) www.nvsp.in पर जाएं.
- अब यहां होमपेज पर दिखाई देने वाले 'Correction of entries in electoral roll’ सेक्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको फॉर्म-8 दिखाई देगा, अब इस पर क्लिक करें.
- यहां वोटर आईडी में करेक्शन का ऑप्शन दिखाई देगा. यहां राज्य, विधानसभा या संसदीय क्षेत्र से जुड़ी जानकारी भर दें.
- अब इलेक्टोरल रोल नंबर (Electoral Roll Number), जेंडर, पिता या पति की जानकारी दर्ज करें.
- इसके बाद आाप जो जानकारी अपडेट करना चाहते हैं, उसका चुनाव करें.
- अब अपना मोबाइल नंबर और Email Id दर्ज करें और सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें.
- आपकी तरफ से दी गई जानकारी वेरीफाई करने के बाद वोटर आईडी कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाएगा.