नई दिल्ली: आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. आईसीआईसीआई पे लेटर (ICICI PayLater) यूज करने वाले ग्राहकों को अब इस खास सुविधा का लाभ उठाने के लिए एक्स्ट्रा चार्ज (Service Charge) देना पड़ेगा. अभी तक इस सर्विस के लिए कोई चार्ज नहीं चुकाना होता था. हालांकि इसके लिए अलग-अलग रकम के हिसाब से चार्जेज तय किए गए हैं. आइए जानते हैं इसके सर्विस चार्ज के बारे में.


आईसीआईसीआई पे लेटर यूज करने पर लगेगा चार्ज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, आईसीआईसीआई पे लेटर इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 1000 रुपये से अधिक के मासिक बिल पर सर्विस चार्ज देना होगा. नए नियम के तहत अगर आप 1001 रुपये से 3000 रुपये तक खर्च करते हैं तो आपको 100 रुपये (टैक्स के अलावा) का सर्विस चार्ज चुकाना होगा. वहीं, अगर आप 3001 रुपये से 6000 रुपये तक खर्च करते हैं तो आपको टैक्स के अलावा 200 रुपये का सर्विस चार्ज चुकाना होगा. इसी तरह 6001 रुपये से 9000 रुपये तक खर्च करने पर आपको टैक्स के अलावा 300 रुपये का सर्विस चार्ज देना होगा. इसके तहत हर महीने 3000 रुपये खर्च करने पर 100 रुपये का सर्विस चार्ज आपके खाते में जुड़ता चला जाएगा.


ये भी पढ़ें- Ration Card: सरकारी दुकानों से राशन लेने के बदल रहे हैं नियम, जान लीजिए नए प्रावधान


क्या है पे लेटर अकाउंट?


आईसीआईसीआई पे लेटर अकाउंट के तहत आप पहले खर्च और बाद में इसका पेमेंट कर सकते हैं. इसके तहत बैंक अपने ग्राहकों को 30-45 दिनों तक की अवधि के लिए इंट्रेस्ट फ्री क्रेडिट सर्विस डेटा है, जिससे ग्राहकों के खाते में पैसे नहीं भी होने पर खरीददारी की जा सकती है. यह सर्विस आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों को मिलती है.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें