त्योहारी सीजन से पहले ICICI बैंक अब बचत खाते पर देगा ये सुविधा...
Advertisement

त्योहारी सीजन से पहले ICICI बैंक अब बचत खाते पर देगा ये सुविधा...

त्योहारी सीजन से पहले आईसीआईसीआई बैंक ने ग्राहकों के बचत खातों पर तुरंत (इंस्टैंट) क्रेडिट कार्ड की सुविधा देने की घोषणा की. यह सुविधा आनलाइन ली जा सकेगी और प्लास्टिक कार्ड मिलने से पहले ही इससे शॉपिंग की जा सकेगी.

यह सुविधा आनलाइन ली जा सकेगी और प्लास्टिक कार्ड मिलने से पहले ही इससे शॉपिंग की जा सकेगी (फाइल फोटो)

मुंबई: त्योहारी सीजन से पहले आईसीआईसीआई बैंक ने ग्राहकों के बचत खातों पर तुरंत (इंस्टैंट) क्रेडिट कार्ड की सुविधा देने की घोषणा की. यह सुविधा आनलाइन ली जा सकेगी और प्लास्टिक कार्ड मिलने से पहले ही इससे शॉपिंग की जा सकेगी.

बैंक के कार्यकारी निदेशक अनूप बागची ने कहा, ‘‘यह कार्ड हमारे ग्राहकों को तुरंत आनलाइन क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराएगा. इसके तहत ग्राहक तुरंत ई कामर्स साइटों पर शापिंग कर सकेंगे.’’ उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में शापिंग, यात्रा और मनोरंजन को लेकर कई महत्वपूर्ण पेशकशें की जाएंगी.

और पढ़ें: SBI और ICICI के बाद इस बैंक ने भी दिया ग्राहकों को झटका, पढ़ें पूरी खबर

बैंक ने कहा कि यह भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में अपनी तरह की पहली पेशकश है. आईसीआईसीआई बैंक के चुनिंदा बचत खातों के ग्राहकों को यह कार्ड मिलेगा. बयान में यह नहीं बताया गया है कि इस कार्ड के लिए शुल्क क्या होगा.

 

Trending news