IDEA ने सभी प्रीपेड ग्राहकों को दिया तोहफा, प्रति सेकंड के हिसाब से भुगतान का मिला फायदा
Advertisement

IDEA ने सभी प्रीपेड ग्राहकों को दिया तोहफा, प्रति सेकंड के हिसाब से भुगतान का मिला फायदा

आइडिया सेल्यूलर ने अपने सभी 15 लाख प्रीपेड ग्राहकों को प्रति सेकंड भुगतान योजना से जोड़ दिया है ताकि उन्हें केवल उतने ही समय का भुगतान करना पड़े जितनी देर वे उसके नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं। ये ग्राहक इस समय प्रति मिनट भुगतान योजना से जुड़े हैं।

IDEA ने सभी प्रीपेड ग्राहकों को दिया तोहफा, प्रति सेकंड के हिसाब से भुगतान का मिला फायदा

नई दिल्ली : आइडिया सेल्यूलर ने अपने सभी 15 लाख प्रीपेड ग्राहकों को प्रति सेकंड भुगतान योजना से जोड़ दिया है ताकि उन्हें केवल उतने ही समय का भुगतान करना पड़े जितनी देर वे उसके नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं। ये ग्राहक इस समय प्रति मिनट भुगतान योजना से जुड़े हैं।

कंपनी का कहना है कि 15 लाख प्रीपेड ग्राहकों को अगले 30 दिन में प्रति सेकंड भुगतान योजना से जोड़ दिया जाएगा। वहीं बाकी पहले ही इस भुगतान योजना का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी का कहना है कि उसके कुल 16.6 करोड़ ग्राहकों में से 15.7 करोड़ प्रीपेड हैं। उल्लेखनीय है कि भारती एयरटेल ने भी इसी सप्ताह अपने सभी प्रीपेड ग्राहकों को प्रति सेकंड योजना से जोड़ने की घोषणा की थी।

मोबाइल कंपनियां यह कदम ऐसे समय में उठा रही हैं जबकि दूरसंचार नियामक यह जांच कर रहा है कि कुछ विशेष भुगतान योजनाओं में काल ड्राप की समस्या ज्यादा तो नहीं है। आइडिया का कहना है कि उसने 2014-15 में 4050 करोड़ रुपये (स्पेक्ट्रम के अलावा) खर्च किया। उसने वित्त वर्ष 2016 के लिए पूंजी परिव्यय योजना बढाकर 6000-6500 करोड़ रुपये कर दी है।

Trending news