1, 2, 5 रुपए के सिक्कों की पहचान से जुड़ा है एक राज, नहीं जानते होंगे आप
Advertisement
trendingNow1364228

1, 2, 5 रुपए के सिक्कों की पहचान से जुड़ा है एक राज, नहीं जानते होंगे आप

देश की चारों टकसालों में इनका उत्पादन फिलहाल बंद कर दिया गया है. 1, 2, 5 और 10 रुपए के सिक्कों से हमारा वास्ता रोज ही पड़ता है. लेकिन, इस सिक्के पर लिखी हर बात और बने हर चिन्ह का एक मतलब होता है.

देश के सबसे पुराने मिंट में कलकत्ता और मुंबई मिंट हैं. साल 1859 में अंग्रेजों ने इन्हें स्थापित किया था.

नई दिल्ली: RBI ने सिक्कों का भंडार ज्यादा होने की वजह से सिक्कों का उत्पादन फिलहाल रुकवा दिया है. देश की चारों टकसालों में इनका उत्पादन फिलहाल बंद कर दिया गया है. 1, 2, 5 और 10 रुपए के सिक्कों से हमारा वास्ता रोज ही पड़ता है. लेकिन, इस सिक्के पर लिखी हर बात और बने हर चिन्ह का एक मतलब होता है, जिससे आधा से ज्यादा देश अंजान है. आज इसी पैकेज के माध्यम से आपको 1, 2, 5 और 10 रुपए के सिक्कों की असलियत बयां करने वाली जानकारी दे रहे हैं. क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि सिक्कों में बने खास चिन्ह क्या असलियत बताते हैं. अगर नहीं तो जनाब. सिक्कों पर बने विशेष चिन्ह ये दर्शाते हैं कि आखिर वह आया कहां से है.

  1. 1, 2, 5 और 10 रुपए के सिक्कों पर कुछ मार्क्स देते हैं जानकारी
  2. सिक्कों पर बने विशेष चिन्ह ये दर्शाते हैं कि आखिर वह आया कहां से है
  3. मुंबई मिंट, कलकत्ता मिंट, हैदराबाद मिंट और नोएडा मिंट में बनते हैं सिक्के

भारत में हैं चार मिंट
आपको बता दें कि भारत में चार मिंट (टकसाल) हैं जिनके पास सिक्के बनाने का अधिकार है. ये हैं मुंबई मिंट, कलकत्ता मिंट, हैदराबाद मिंट और नोएडा मिंट. यहीं से निकलकर सिक्के मार्केट में आ जाते हैं. देश के सबसे पुराने मिंट में कलकत्ता और मुंबई मिंट हैं. दोनों को साल 1859 में अंग्रेजी हुकूमत ने स्थापित किया था.

fallback
देश के सबसे पुराने मिंट में कलकत्ता और मुंबई मिंट हैं. 

क्या होती है टकसाल (मिंट)
टकसाल (Mint) उस कारखाने को कहते हैं जहां देश की सरकार द्वारा, या उसके दिए अधिकार से, मुद्राओं का निर्माण होता है.

हैदराबाद मिंट
हैदराबाद मिंट साल 1903 में हैदराबादी निजाम की सरकार ने स्थापित किया था. साल 1950 में भारत सरकार ने इसे अपने अधिकार में ले लिया था.

नोएडा मिंट
नोएडा मिंट को 1986 में स्थापित किया था और 1988 से यहां से स्टेनलेस स्टील के सिक्कों का निर्माण शुरू हुआ था. 

मुंबई मिंट
मुंबई मिंट भी भारत की सबसे पुरानी मिंट में से एक है. इसका निर्माण अंग्रेजों ने किया था. उस वक्त भी मुंबई अंग्रेजों के आर्थिक पहलुओं के लिहाज से अच्छा क्षेत्र था. 

कलकत्ता मिंट
कलकत्ता मिंट की शुरुआत अंग्रेजी हुकूमत के दौरान हुई थी. साल 1859 में पहली बार इस टकसाल में सिक्के का निर्माण किया गया था. हालांकि, उस समय का बना सिक्का अंग्रेजी हुकूमत अपने साथ ही ले गई थी.

fallback
हैदराबाद मिंट के सिक्कों पर तारीख के नीचे स्टार का मार्क बना होता है.

स्टार मार्क और डायमंड शेप
हैदराबाद मिंट के सिक्कों पर तारीख के नीचे स्टार का मार्क बना होता है. किसी-किसी में डॉट डायमंड शेप मार्क भी होता है. सिक्के में लिखी डेट के नीचे डायमंड और उसके बीच में डॉट का मार्क भी हैदराबाद मिंट का ही होता है. (देखें तस्वीर में)

मुंबई मिंट
यहां के बने सिक्कों पर डायमंड शेप का डॉट बना होता है. यह ठीक सिक्के पर अंकित निर्माण वर्ष के नीचे होता है.

RBI ने बंद की सिक्कों की छपाई, जानिए क्या है इसका असली कारण

किस मार्क से क्या पता चलता है...

fallback

'B' मार्क
सिक्के में लिखी डेट के नीचे बना 'B' मार्क भी मुंबई मिंट का ही होता है.

'M' मार्क
1996 के बाद से छप्पे कई सिक्को में 'M' का निशान बन कर आने लगा. ये सिक्का भी मुंबई मिंट का ही होता है. तस्वीरों में देखें सिक्के में लिखी तारीख के नीचे 'M' लिखा हुआ है.

Trending news