PAN Card खो गया है तो ना लें टेंशन, ये स्‍टेप्‍स फॉलो कर बनवाएं डुप्‍लीकेट कॉपी
Advertisement

PAN Card खो गया है तो ना लें टेंशन, ये स्‍टेप्‍स फॉलो कर बनवाएं डुप्‍लीकेट कॉपी

यदि आपका परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) कार्ड खो गया है तो 4 आसान स्‍टेप्‍स फॉलो करें और डुप्‍लीकेट पैन कार्ड बनवा लें.

फाइल फोटो

नई दिल्‍ली: आजकल पैन कार्ड (Pan Card) की जरूरत पग-पग पर पड़ती है और ऐसे में कार्ड खो जाए तो बहुत मुश्किल हो जाती है. खैर, टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. यदि आपका परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) कार्ड खो गया है तो कुछ आसान स्‍टेप्‍स फॉलो करें और डुप्‍लीकेट पैन कार्ड बनवा लें. ताकि आपके फायनेंशियल ट्रांजेक्‍शन से जुड़े कोई भी जरूरी काम न रु

  1. पैन कार्ड खोने पर आसानी से बन जाएगा डुप्‍लीकेट पैन 
  2. 4 स्‍टेप्‍स करें फॉलो 
  3. 1 महीने से कम समय में हाथ में होगा डुप्‍लीकेट पैन कार्ड 

डुप्‍लीकेट पैन कार्ड बनवाने के लिए बस आपको 4 स्टेप्स फॉलो करनी होंगी. 

स्टेप 1 - सबसे पहले इनकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट की वेबसाइट पर जाएं. यहां 'रीप्रिंट ऑफ पैन कॉर्ड' ऑप्‍शन को चुनें. यह ऑप्‍शन आवेदक को पुराने पैन कार्ड नंबर का ही नया पैन कार्ड जारी करने के लिए है.  

ये भी पढ़ें: हेल्‍थ इंश्‍योरेंस में देना पड़ रहा ज्‍यादा प्रीमियम? इस नई स्‍कीम के जरिए बदल लीजिए

स्टेप 2 - इस ऑप्‍शन को चुनने के बाद सामने आए फॉर्म के सभी कॉलम भरें लेकिन बाएं मार्जिन के बॉक्स में कहीं भी सही का निशान न लगाएं. इसके बाद आपको 105 रुपए का पेमेंट करना होगा. आप चाहें तो क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, डिमांड ड्राफ्ट या चेक जैसे किसी भी तरीके से यह भुगतान कर सकते हैं. सारी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद आप जब यह फॉर्म सबमिट कर देंगे, तो आपके सामने Acknowledgement Received आ जाएगी.

स्टेप 3 - इस रिसीव्‍ड का प्रिंट निकाल लें. इस पर 2.5 सेमी X 3.5 सेमी आकार का रंगीन फोटोग्राफ चिपकाएं. अपना हस्ताक्षर करें. अगर आपने डिमांड ड्राफ्ट या चेक के जरिए भुगतान किया है, तो उसकी प्रति भी साथ में लगाएं. फिर इसे आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और डेट ऑफ बर्थ के प्रूफ के साथ NSDL के पुणे स्थित कार्यालय में भेज दें.

स्टेप 4 - आपके ये सभी दस्‍तावेज ऑनलाइन आवेदन करने के 15 दिन के अंदर NSDL के कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए. बस, इसके 15 दिन के अंदर ही आपको अपना डुप्लीकेट पैन कार्ड मिल जाएगा. इस दौरान अपने डुप्‍लीकेट पैन कार्ड का स्‍टेटस जानना चाहें तो NSDLPAN टाइप करें, स्पेस छोड़ कर प्राप्ति सूचना का नंबर डालें और उसे 57575 पर भेज दें. आपको मैसेज के जरिए ही इसका स्‍टेटस पता चल जाएगा. 

VIDEO

Trending news