अगर आप नौकरीपेशा हैं तो पीएफ अकाउंट के बारे में तो जानते ही होंगे. कई बार नौकरी में गेप होने या फिर कई साल तक अकाउंट लॉगइन नहीं करने पर आप अपना पीएफ अकाउंट नंबर भूल जाते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : अगर आप नौकरीपेशा हैं तो पीएफ अकाउंट के बारे में तो जानते ही होंगे. कई बार नौकरी में गेप होने या फिर कई साल तक अकाउंट लॉगइन नहीं करने पर आप अपना पीएफ अकाउंट नंबर भूल जाते हैं. यदि आपके साथ भी कुछ ऐसी ही समस्या है और आप सोच रहे हैं कि पीएफ अकाउंट नंबर कहां से मिले तो हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान तरीके जिनके जरिये आप भी अपना पीएफ अकाउंट नंबर फिर से हासिल कर सकते हैं.
यूएएन के जरिये
यदि आपके पास पीएफ के लिए दिए जाने वाला यूएएन और वह एक्टिव है तो आप इसके माध्यम से पीएफ अकाउंट नंबर पुन: प्राप्त कर सकते हैं. यूएएन के माध्यम से कर्मचारी अलग-अलग कंपनी का पीएफ एक जगह देख सकता है. यूएएन के जरिये पीएफ अकाउंट नंबर जानने के लिए आपको ईपीएफओ के मेंबर पासबुक पोर्टल में जाना होगा.
सैलरी स्लिप से
कुछ कंपनियां सैलरी स्लिप पर कर्मचारी का पीएफ अकाउंट नंबर लिखकर देती हैं. अगर आपके पास पुरानी कंपनी की सैलरी स्लिप है तो एक बार उसे देखें, इस पर अवश्य आपका पीएफ अकाउंट नंबर लिखा होगा. क्योंकि कंपनी की तरफ से जिस अकाउंट नंबर में पीएफ की रकम जमा की जाती है, उसका नंबर यहां लिखा जाता है.
कंपनी के जरिये
नियोक्ता कंपनी ही अपने कर्मचारी का पीएफ अकाउंट खोलती है. ऐसे में यदि आपका पीएफ अकाउंट नंबर मिस हो गया है तो आप कंपनी के एचआर से संपर्क कर पीएफ अकाउंट नंबर की जानकारी ले सकते हैं. आपका पीएफ खाता कंपनी ने खोला है, इसलिए वहां पर इस बारे में अवश्य जानकारी रहती है.
उमंग एप से
उमंग एप के माध्यम से भी आप पीएफ अकाउंट नंबर हासिल कर सकते हैं. इसके लिए पहले उमंग एप डाउनलोड करें और यहां पर रजिस्ट्रेशन करें. इसके बाद ईपीएफ सर्विस सलेक्ट कर सर्विसेज पर क्लिक करना होगा. यहां पर व्यू पासबुक पर क्लिक करें और यूएएन डालकर लॉगइन करना होगा. मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज कर पीएफ अकाउंट की डिटेल मिल जाएंगी.
ईपीएफओ ऑफिस से
आप ईपीएफओ ऑफिस जाकर भी अपना खाता नंबर पता कर सकते हैं. आप अपने रीजनल ईपीएफओ ऑफिस के ग्रीवांस सेल में जाकर ग्रीवांस रिड्रेसल फॉर्म भरे. साथ में आपको यहां पर अपनी केवाईसी जमा करानी होगी. अब आप अपना पीएफ अकाउंट नंबर हासिल कर सकते हैं.