इल्कर आयसी ने एयर इंडिया का CEO और MD बनने से किया इनकार, हो रहा था विरोध
इल्कर आयसी (Ilker Ayci) ने एयर इंडिया (AIR INDIA) का सीईओ और एमडी (CEO and MD) बनने से इनकार कर दिया है. TATA संस के प्रवक्ता की तरफ से ये जानकारी दी गई है.
नई दिल्ली: इल्कर आयसी (Ilker Ayci) ने AIR INDIA का CEO और MD बनने से किया इनकार कर दिया है. TATA संस के प्रवक्ता की तरफ से दी गई जानकार के अनुसार, तुर्की के इल्कर आयसी ने टाटा के एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी होने से इनकार कर दिया है. दरअसल, उनकी नियुक्ति की घोषणा के कुछ दिनों बाद भारत में इसका जम कर विरोध हुआ था.
आरएसएस ने किया था विरोध
गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की आर्थिक शाखा ने भी भारत सरकार से मांग की थी कि इल्कर आयसी को भारत की पूर्व सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया के सीईओ के तौर पर नियुक्त न किया जाए. टाटा समूह की तरफ से एयर इंडिया की खरीदने के बाद एयर इंडिया ने हाल ही में इल्कर आयसी को अपना नया सीईओ नियुक्त करने की बात की थी.
आपको बता दें कि इल्कर आयसी 1994 में तब रेचप तैयप एर्दोआन के सलाहकार रहे थे जब वह इस्तांबुल के मेयर थे. इससे पहले इल्कर आयसी टर्किश एयरलाइंस के सीईओ भी रह चुके हैं.
भारतीय मीडिया को भी थी शिकायत
ब्लूमबर्ग की इपोर्ट ने अनुसार, इल्कर आयसी ने कहा, 'टाटा समूह की एअर इंडिया में मेरी नियुक्ति का ऐलान फरवरी की शुरुआत में हुआ और मेरा कार्यकाल एक अप्रैल से शुरू होने वाला था. जब से मेरी नियुक्ति का ऐलान हुआ, मैं भारतीय मीडिया के एक धड़े में चल रही खबरों को तब से ही क्लोजली फॉलो कर रहा था. मैं देख रहा था भारतीय मीडिया का एक धड़ा मेरी नियुक्ति को जबरदस्ती कोई और रंग देने में लगा हुआ था. एक बिजनेस लीडर के नाते मैंने हमेशा पेशेवर रवैये को अपनाया है और इससे भी महत्वपूर्ण कि मुझे अपने परिवार की खुशियों व भलाई की फिक्र है. इन सब बातों को देखते हुए मैंने निर्णय लिया कि ऑफर को एक्सेप्ट करना सम्मानजनक नहीं है.'
एअर इंडिया को कहा आइकॉनिक एयरलाइन
आपको बता दें कि इल्कर आयसी तुर्किश एयरलाइंस के चेयरमैन रह चुके हैन और वह 01 अप्रैल से Air India का कार्यभार संभालने वाले थे. उन्होंने ऑफर मिलने के बाद एअर इंडिया को आइकॉनिक एयरलाइन करार दिया था. लेकिन भारत में इसका लगातार विरोध हो रहा था. हालांकि, उनके पास एविएशन सेक्टर में काम करने लंबा अनुभव है. अब टाटा को अपनी नई एअरलाइन के लिए नए सिरे से सीईओ की तलाश करनी होगी.