ऑनलाइन इनकम टैक्स भरने वालों में बड़ी गिरावट, रिपोर्ट से हुआ खुलासा
Advertisement

ऑनलाइन इनकम टैक्स भरने वालों में बड़ी गिरावट, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान ऑनलाइन आयकर भरने वाले लोगों की संख्या में आश्चर्यजनक रूप से 6.60 लाख से अधिक की गिरावट आयी है. आयकर विभाग की ऑनलाइन आयकर भरने वाली वेबसाइट पर डाले गये आंकड़ों में यह जानकारी सामने आयी है.

ऑनलाइन इनकम टैक्स भरने वालों में बड़ी गिरावट, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

नई दिल्ली : वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान ऑनलाइन आयकर भरने वाले लोगों की संख्या में आश्चर्यजनक रूप से 6.60 लाख से अधिक की गिरावट आयी है. आयकर विभाग की ऑनलाइन आयकर भरने वाली वेबसाइट पर डाले गये आंकड़ों में यह जानकारी सामने आयी है.

2017-18 में 6.74 करोड़ लोगों ने भरा
वित्त वर्ष 2017-18 में 6.74 करोड़ लोगों ने ऑनलाइन आयकर भरा था. वित्त वर्ष 2018-19 में इनकी संख्या 6.68 करोड़ पर आ गई. इससे पहले साल 2016-17 में इनकी संख्या 5.28 करोड़ रही थी.

30 अप्रैल को जारी हुई रिपोर्ट
कोटक इकोनॉमिक रिसर्च ने 30 अप्रैल को जारी रिपोर्ट में इस बारे में हैरानी व्यक्त की. उसने कहा, 'वित्त वर्ष 2018-19 में ऑनलाइन आयकर भरने वालों की संख्या में गिरावट आने से हम हैरान हैं.'

हालांकि पंजीकृत आयकरदाताओं की संख्या में इस दौरान तेजी आयी है. इनकी संख्या 15 प्रतिशत बढ़कर 31 मार्च 2019 तक 8.45 करोड़ पर पहुंच गई. मार्च 2013 में पंजीकृत आयकर दाताओं की संख्या महज 2.70 करोड़ थी जो मार्च 2016 में 5.20 करोड़ और मार्च 2017 में 6.20 करोड़ पर पहुंच गई.

Trending news