चाय की मिठास होगी कम, बढ़ गए हैं चीनी के दाम
Advertisement

चाय की मिठास होगी कम, बढ़ गए हैं चीनी के दाम

चीनी मिलों की ओर से होने वाली आपूर्ति के रुकने के बीच स्टॉकिस्टों और थोक उपभोक्ताओं की भारी खरीदी के कारण चीनी हुई महंगी.

खरीदी बढ़ने और सप्लाई रुकने से बढ़े दाम (फाइल फोटो Zee)

नई दिल्ली: चीनी के बढ़े हुए दामों की वजह से आपकी चाय की मिठास में थोड़ी कमी आ सकती है. चीनी मिलों की ओर से होने वाली आपूर्ति के रुकने के बीच स्टॉकिस्टों और थोक उपभोक्ताओं की भारी खरीदी के कारण राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली के थोक चीनी बाजार में कीमतों में मजबूती का रुख दिखाई दिया. इससे चीनी की कीमतों में 50 रुपये प्रति क्विन्टल की तेजी आई है. बाजार सूत्रों ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर शीतलपेय और आइसक्रीम निर्माता कंपनियों जैसे थोक उपभोक्ताओं की जोरदार खरीदारी के साथ-साथ चीनी मिलों की आपूर्ति रुकने से चीनी कीमतों में तेजी आई है.

  1. बाजार में चीनी के बढ़े दाम
  2. खरीदी बढ़ने और सप्लाई रुकने से बढ़े दाम
  3. 50 रुपये प्रति क्विन्टल बढ़े दाम
  4.  

ये भी पढ़ें- खाद्य पदार्थो की कीमतें बढ़ने से जुलाई में थोक महंगाई बढक़र 1.88 प्रतिशत पर

चीनी तैयार एम.30 और एस.30 की कीमतें 40 रुपये की तेजी के साथ सप्ताह के अंत में क्रमश: 3,630- 3,810 रुपये और 3,620-3,800 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई. चीनी मिल डिलीवरी एम.30 और एस.30 की कीमतें सप्ताह के अंत में क्रमश: 3,630-3,810 रुपये और 3,620-3,800 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई.

देश और दुनिया की ताजा खबरों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

मिलगेट खंड में चीनी शामली की कीमत 50 रुपये की तेजी के साथ 3,715 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई. जिसके बाद चीनी धामपुर की कीमत 45 रुपये की तेजी के साथ 3,720 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई. चीनी खतौली और सकोटी की कीमतें क्रमश: 3,800 रुपये और 3,710 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई. जबकि चीनी दोराला और चांदपुर की कीमतें 30 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 3,760 रुपये और 3,680 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई.

चीनी बुढ़ाना और थानाभवन की कीमतें क्रमश: 3,750 रुपये और 3,745 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई. जबकि चीनी किन्नौनी, अस्मोली, धनोरा और रामाला की कीमतें क्रमश: 3,820 रुपये, 3,780 रुपये, 3,735 रुपये और 3,670 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई. जबकि चीनी अनूपशहर, बागपत और नानोटा की कीमतें 3,640 रुपये, 3,665 रुपये और 3,660 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई.

Trending news