मेहुल चोकसी को भारत लाने की तैयारी शुरू, एंटिगुआ को प्रत्यर्पण अनुरोध सौंपा
Advertisement

मेहुल चोकसी को भारत लाने की तैयारी शुरू, एंटिगुआ को प्रत्यर्पण अनुरोध सौंपा

हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत लाने की तैयारी शुरू हो गई है. भारत ने भगोड़े मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण का अनुरोध आखिरकार एंटिगुआ के प्रशासन को भेज दिया है.

मेहुल चोकसी को भारत लाने की तैयारी शुरू, एंटिगुआ को प्रत्यर्पण अनुरोध सौंपा

नई दिल्ली: हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत लाने की तैयारी शुरू हो गई है. भारत ने भगोड़े मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण का अनुरोध आखिरकार एंटिगुआ के प्रशासन को भेज दिया है. चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए भारतीय अधिकारी यहां काफी कोशिश कर रहे थे. सीबीआई ने इसके लिए एंटिगुआ के अधिकारियों से जानकारी भी मांगी थी. वहीं, एंटिगुआ में मेहुल के वकील ने पिछले हफ्ते एक बयान जारी कर कहा था कि उनके क्लाइंट कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए एंटिगुआ और बारबुडा के नागरिक के तौर पर पंजीकृत हुए हैं. उन्होंने बताया था कि मेहुल ने इनवेस्टमेंट प्रोग्राम के तहत नागरिकता हासिल की है.

पुलिस वेरिफिकेशन पर उठे थे सवाल
शनिवार को मुंबई पुलिस ने भी मेहुल चोकसी को पुलिस वेरिफिकेशन क्लियरेंस सर्टिफिकेट जारी किए जाने के मामले की जांच के आदेश दिए थे. दरअसल, मेहुल चोकसी को नागरिकता लेकर एंटिगुआ ने अपनी सफाई में कहा है कि पुलिस क्लियरेंस मिलने के बाद ही भगोड़े कारोबारी को नागरिकता दी गई. आपको बता दें, पंजाब नेशनल बैंक के साथ 13,400 करोड़ रुपए के घोटाले में शामिल मेहुल ने खुद एक कानूनी जवाब में इस बात की पुष्टि की थी कि वह एंटिगा में है. चोकसी इस साल जनवरी के पहले सप्ताह में भारत से फरार हो गया था.

Trending news