चीनी मोबाइल फोन कंपनी वनप्लस ने लॉन्च किया स्मार्टफोन ‘वन’, कहा- 'हमारा सबसे बड़ा बाजार होगा भारत'
Advertisement

चीनी मोबाइल फोन कंपनी वनप्लस ने लॉन्च किया स्मार्टफोन ‘वन’, कहा- 'हमारा सबसे बड़ा बाजार होगा भारत'

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध अरबों डॉलर के अवसर को लेकर उत्साहित चीन की हैंडसेट कंपनी वनप्लस ने आज कहा कि उसे अगले कुछ महीनों में भारत उसका सबसे बड़ा बाजार बनने की उम्मीद है।

नई दिल्ली : भारतीय स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध अरबों डॉलर के अवसर को लेकर उत्साहित चीन की हैंडसेट कंपनी वनप्लस ने आज कहा कि उसे अगले कुछ महीनों में भारत उसका सबसे बड़ा बाजार बनने की उम्मीद है।

वर्तमान में, चीन वनप्लस के लिए सबसे बड़ा बाजार है। कंपनी ने 21,999 रुपए की कीमत में ‘वन’ स्मार्टफोन लॉन्च कर आज भारत में प्रवेश करने की घोषणा की।

वनप्लस इंडिया के महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने कहा, अगले कुछ महीनों में हमें भारत वनप्लस के लिए सबसे बड़ा बाजार बनने की उम्मीद है और यह चीन से आगे निकल जाएगा।

कंपनी ने बिक्री व विपणन के लिए अग्रवाल की अगुवाई में एक स्थानीय टीम गठित की है। कंपनी का फोन ‘वन’ 2.5 गीगाहट्र्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर, 5.5 इंच डिसप्ले, 3जीबी रैम, 64जीबी मेमोरी, 13एमपी रीयर और 5एमपी फ्रंट कैमरा से युक्त है।

 

Trending news