'2015 में 7.8% रहेगी भारत की वृद्धि दर, चीन से होगा आगे'
Advertisement

'2015 में 7.8% रहेगी भारत की वृद्धि दर, चीन से होगा आगे'

भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2015 में 7.8 प्रतिशत रह सकती है और वृद्धि दर के लिहाज से यह चीन से आगे निकल सकता है। यह बात वैश्विक रेटिंग एजेन्सी फिच ने आज कही।

'2015 में 7.8% रहेगी भारत की वृद्धि दर, चीन से होगा आगे'

नयी दिल्ली : भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2015 में 7.8 प्रतिशत रह सकती है और वृद्धि दर के लिहाज से यह चीन से आगे निकल सकता है। यह बात वैश्विक रेटिंग एजेन्सी फिच ने आज कही।

फिच ने कहा कि अगले साल भारत की वृद्धि दर बढ़कर आठ प्रतिशत और इसके बाद के वर्षों में यह 8.1 प्रतिशत तक पहुंच सकती है।

फिच रेटिंग्स द्वारा जारी वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में कहा गया है कि ब्रिक्स देशों में इस साल भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत, रूस में 3 प्रतिशत और ब्राजील में यह डेढ़ प्रतिशत रह सकती है।

जहां तक चीन का संबंध है, चीन के लिए इस साल वृद्धि दर का हमारा अनुमान 6.8 प्रतिशत पर अपरिवर्तित है। वहीं अगले साल यह 6.5 प्रतिशत और 2017 में यह छह प्रतिशत रह सकता है।

Trending news