Adani US Bribery Allegation Case: विदेश मंत्रालय की ओर से यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब अमेरिकी प्रोसेक्यूटर द्वारा उद्योगपति गौतम अडानी समेत 8 लोगों पर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं.
Trending Photos
Gautam Adani Case: देश के बड़े बिजनेसमैन और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पर लगे अमेरिकी आरोप पर भारत सरकार ने प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने शुक्रवार को कहा कि अडानी ग्रुप के प्रमुख अधिकारियों के खिलाफ आरोप प्राइवेट कंपनियों, निजी व्यक्तियों और अमेरिकी न्याय विभाग से जुड़ा एक कानूनी मामला है.
विदेश मंत्रालय के साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जायसवाल ने आगे कहा कि ऐसे मामलों के लिए पहले से बनी प्रक्रियाएं और कानूनी रास्ते हैं. भारत को उम्मीद है कि इस मामले में भी कानून का पालन किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार को इस मुद्दे पर पहले से सूचित नहीं किया गया था.
विदेश मंत्रालय की ओर से यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब अमेरिकी प्रोसेक्यूटर द्वारा उद्योगपति गौतम अडानी समेत 8 लोगों पर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं. जायसवाल अपनी साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अडानी और अन्य के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे.
क्या अमेरिका ने भेजा अडानी को भेजा समन?
जायसवाल से जब यह पूछा गया कि क्या अमेरिका ने अडानी मामले पर कोई समन या वारंट भेजा है? इस पर उन्होंने कहा कि भारत को ऐसा कोई अनुरोध नहीं मिला है. किसी विदेशी सरकार द्वारा समन या गिरफ्तारी वारंट की तामील के लिए किया गया कोई भी अनुरोध आपसी कानूनी सहायता का हिस्सा है. ऐसे अनुरोधों की जांच गुण-दोष के आधार पर की जाती है. हमें इस मामले में अमेरिका की ओर से कोई अनुरोध नहीं मिला है.
अडानी ग्रुप ने इन आरोपों का किया खंडन
वहीं, अडानी ग्रुप ने समूह के संस्थापक और अध्यक्ष गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर अडानी और अडानी ग्रीन एनर्जी के एमडी और सीईओ विनीत जैन के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा लगाए गए कथित रिश्वतखोरी के आरोपों का खंडन किया है. अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने ग्रुप के प्रमुख अधिकारियों के खिलाफ कथित रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के आरोपों पर रिपोर्टिंग को 'गलत' बताया