इस साल के अंत तक जापान को पीछे छोड़ देगा भारत का मोबाइल फोन बाजार
Advertisement

इस साल के अंत तक जापान को पीछे छोड़ देगा भारत का मोबाइल फोन बाजार

देश का मोबाइल बाजार 2014 के अंत तक जापान से आग निकल जाएगा। हांगकांग की अनुसंधान फर्म काउंटरपाइंट ने एक रिपोर्ट में कहा है कि साल के अंत तक भारत का मोबाइल बाजार 10 अरब डालर पर पहुंच जाएगा।

नई दिल्ली : देश का मोबाइल बाजार 2014 के अंत तक जापान से आग निकल जाएगा। हांगकांग की अनुसंधान फर्म काउंटरपाइंट ने एक रिपोर्ट में कहा है कि साल के अंत तक भारत का मोबाइल बाजार 10 अरब डालर पर पहुंच जाएगा।

काउंटर पाइंट के विश्लेषक नील शाह ने कहा कि तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार भारत 2014 में पहली बार स्मार्टफोन राजस्व के मामले में 10 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा। कुल मोबाइल हैंडसेट बिक्री के राजस्व के मामले में यह 2014 की आखिरी तिमाही में जापान को पछाड़ देगा।

Trending news