इंडियन ऑयल अगले 7 साल में 1,750 अरब रुपये निवेश करेगी
Advertisement

इंडियन ऑयल अगले 7 साल में 1,750 अरब रुपये निवेश करेगी

देश की सबसे बड़ी तेल शोधन कंपनी इंडियन ऑयल (आईओसी) ने मंगलवार को कहा कि वह अगले 7 साल में उत्पादन 54 प्रतिशत बढ़ाकर सालाना करीब 10 करोड़ टन करने के लिए 1,750 अरब रुपये का निवेश करेगी।

मुंबई : देश की सबसे बड़ी तेल शोधन कंपनी इंडियन ऑयल (आईओसी) ने मंगलवार को कहा कि वह अगले 7 साल में उत्पादन 54 प्रतिशत बढ़ाकर सालाना करीब 10 करोड़ टन करने के लिए 1,750 अरब रुपये का निवेश करेगी।

इंडियन ऑयल के चेयरमैन बी. अशोक ने यहां कंपनी की 56वीं वार्षिक आम बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया, ‘अगले 7 साल में 1,750 अरब रुपये पूंजी निवेश की हमारी योजना है। इसमें से 50,000 करोड़ रुपये मौजूदा इकाइयों के विस्तार पर खर्च किये जायेंगे।’ उन्होंने कहा कि इस निवेश से कुल उत्पादन बढ़कर करीब 10 करोड़ टन पहुंच जाएगा जो अभी 6.5 करोड़ टन है।

पूंजी निवेश कार्यक्रम का विवरण देते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी विपणन में 35,000 करोड़ रुपये, पाइपलाइन के लिए 15,000 करोड़ रुपये, उत्खनन व उत्पादन में 35,000 करोड़ रुपये, पेट्रोरसायन परियोजनाओं में 30,000 करोड़ रुपये और गैस में 7,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

ईरान को भुगतान के मसले पर उन्होंने कहा कि आईओसी पर 50 करोड़ डॉलर का बकाया लंबित है और सरकार भुगतान के तरीके पर बातचीत कर रही है। आईओसी को उम्मीद है कि भुगतान दो या तीन किस्तों में कर दिया जाएगा।

 

Trending news