Indian Railways Ticket Booking: भारतीय रेलवे विभाग अपने करोड़ों मुसाफिरों की यात्रा को मंगलमय बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है. इस सिलसिले में जल्द ही रेलवे अपने यात्रियों को स्टेशनों पर जनरल और प्लेटफार्म टिकट के लिए लगने वाली लंबी लाइनों से छुटकारा देने जा रहा है. दरअसल रेलवे की इस सौगात के बाद अब दो-चार मिनट के फेर में आपकी रेलगाड़ी नहीं छूटेगी. वहीं दूसरी ओर रेल कर्मचारियों को अपने रुटीन शेड्यूल के दौरान काम के भारी-भरकम बोझ से कुछ आराम मिलेगा. आइए बताते हैं कि रेल विभाग ने इसके लिए क्या कुछ तैयारियां की हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मशीन से मिलेगी टिकट


नई सौगात के तहक इस बार रेल विभाग ने देश के कुछ रेलवे स्टेशनों पर नई ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (Automatic Ticket Vending Machine - ATVM) लगाने का फैसला किया है. इससे डेली पैसेंजर्स यानी रोज रेल से सफर करने वाले लोगों को काफी फायदा होगा. इन खास मशीनों की मदद से अब जल्दी टिकट मिल सकेगा. जिससे स्टेशनों पर लगने वाली टिकट की लंबी लाइन का दौर धीरे-धीरे कम होते हुए खत्म हो जाएगा


यहां लगेंगी ATVM


दक्षिणी रेलवे मंडल में मौजूदा 99 एटीवीएम मशीनें काम कर रही है. दक्षिणी रेलवे मंडल (Southern Railway Divisions) ने अब कई रेलवे स्टेशनों पर 254 अतिरिक्त एटीवीएम (ATVM) लगाने का फैसला किया गया है. जिसके बाद कुल 6 डिवीजनों में 254 एटीवीएम मशीन लगाई जाएगीं. इसमें चेन्नई डिवीजन (96 ), तिरुचिरापल्ली डिवीजन (12) , मदुरै डिवीजन (46), तिरुवनंतपुरम डिवीजन (50), पलक्कड़ डिवीजन (38), सलेम डिवीजन (12) में एटीवीएम मशीनें लगाई जाएगी. 


किसको होगा फायदा?


इस मशीनों से हर रोज और आए दिन यात्रा करने वाले मुसाफिरों को सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है. इस खास मशीन से प्लेटफॉर्म टिकट और कम दूरी के यात्रा टिकट तुरंत निकाले जा सकते है. इनके लगने से रेलवे स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट (Unreserved Ticket) काउंटरों पर वर्क लोड कम होगा. माना जा रहा है कि भारतीय रेलवे (Indian Railway) की यह खास पहल पूरी तरह से कारगर साबित होगी.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे