Indian Railway: यूपी-बिहार के लिए शुरू की गई हैं ये समर स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और शेड्यूल
Advertisement

Indian Railway: यूपी-बिहार के लिए शुरू की गई हैं ये समर स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और शेड्यूल

Indian Railways Summer Special Trains: सेंट्रल रेलवे (Central Railway) महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) से बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) और दानापुर (Danapur) के बीच अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चला रही है. वहीं, पश्चिमी रेलवे (Western Railways) ने भी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. 

फाइल फोटो साभार: (रॉयटर्स)

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने गर्मियों के सीजन में मुसाफिरों की मुश्किलों को दूर करने के लिए अहम फैसला लिया है. इस फैसले से भीड़ की समस्या का समाधान निकलने की उम्मीद की जा रही है. इस सिलसिले में अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. जिसके तहत उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और बिहार (Bihar) के लिए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें (Additional Special Trains) चलाई जा रही है. सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट कर अपने फैसले की जानकारी दी है. ये स्पेशल ट्रेनें सोमवार 12 अप्रैल से चलाई जा रही हैं.

  1. रेलवे ने शुरू की समर स्पेशल सेवा
  2. यूपी-बिहार के मुसाफिरों को सुविधा
  3. ये सभी ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित

यूपी-बिहार के लिए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन

सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) से बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) और दानापुर (Danapur) के बीच अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चला रहा है. वहीं, पश्चिमी रेलवे (Western Railways) ने भी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. रेलवे ने ट्वीट करके इस फैसले की जानकारी दी है. स्पेशल ट्रेन के फेरों की शुरुआत सोमवार 12 अप्रैल से हो गई है. जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 01427 समर स्पेशल का संचालन 12, 16 और 20 अप्रैल को होगा. वहीं भागलपुर से समर स्पेशल गाड़ी 13, 17 और 21 अप्रैल को चलेगी. 

ये भी पढ़ें- Lockdown की 'आशंका' के बीच बड़ा सवाल-क्‍या बंद होंगी ट्रेनें? Indian Railway ने दिया जवाब

भागलपुर रूट की जानकारी

ट्रेन संख्या 01427 पुणे-भागलपुर सुपरफास्ट स्पेशल (Pune-Bhagalpur Superfast Summer Special) का संचालन शुरू हो गया है. इस रूट पर पहली ट्रेन पुणे से आज सोमवार की सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर रवाना हुई जो अगले दिन यानी कल मंगलवार शाम 17 बजकर 30 मिनट पर भागलपुर पहुंचेगी. अगला फेरा 16 अप्रैल और 20 अप्रैल को पुणे से लगेगा.

'वीकली समर स्पेशल'

पश्चिमी रेलवे (Western Railway) ने भी इसी कवायद के तहत मुंबई (Mumbai) और पुणे से यूपी (Uttar Paradesh) के लखनऊ (Lucknow) और गोरखपुर (Gorakhpur) के लिए समर स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं. इसमें साप्‍ताहिक समर स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं. 

गोरखपुर वीकली स्पेशल

ट्रेन संख्या 09067 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल (Bandra Terminus-Gorakhpur Weekly Special) हर रविवार को बांद्रा टर्मिनस से शाम 19.25 बजे चलेगी जो मंगलवार को सुबह 06.05 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. ये वीकली स्पेशल ट्रेन 18 और 25 अप्रैल, 2021 को चलेगी. इसी रूट की वापसी की बात करें तो ट्रेन संख्या 09068 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार को गोरखपुर से शाम 16.10 बजे चलेगी और गुरुवार की सुबह 05.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. ये गाड़ी 20 और 27 अप्रैल, 2021 को चलेगी.

ये भी पढ़ें- Public Provident Fund: PPF में 1000 रुपये हर महीने का निवेश हो जाएगा 26 लाख! जानिए क्या है तरीका

लखनऊ सुपरफास्ट स्पेशल 

ट्रेन संख्या 01437 पुणे-लखनऊ सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (Pune-Lucknow Superfast Special Train) पुणे से 12, 19 और 26 अप्रैल को 20.20 बजे रवाना होगी जो अगले दिन 22.05 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 01438 लखनऊ जंक्शन से 14, 21 और 28 अप्रैल को 00.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 05.30 बजे पुणे पहुंचेगी.

वहीं, पुणे से बिहार के दानापुर और नई दिल्ली से दरभंगा के लिए समर स्पेशल चलाई जा रही है. आपको बताते चलें कि ये सभी समर स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित हैं. जिनमें सफर के दौरान कोविड-19 (Covid-19) प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा.

LIVE TV
 

 

Trending news