Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! आज से शुरू हुईं दो फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें, जानिए टाइमिंग और रूट
Advertisement
trendingNow1984929

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! आज से शुरू हुईं दो फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें, जानिए टाइमिंग और रूट

Indian Railways: आने वाले फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए और यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है, ताकि ट्रेनों में बढ़ने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. 

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! आज से शुरू हुईं दो फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें, जानिए टाइमिंग और रूट

नई दिल्ली: Indian Railways: त्योहारों का सीजन शुरू होने वाले है. इसलिए रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए आज से दो स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है. इससे उन लोगों को फायदा होगा जो त्योहारों में अपने घर जाना चाहते हैं. रेलवे ने दुर्गापूजा, दिवाली, छठ जैसे त्योहारों पर यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसलिए  दो सुपरफास्ट स्पेशल फेस्टिवल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है.

  1. रेलवे ने आज से दो फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की
  2. रेल यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए किया फैसला
  3. ये ट्रेनें वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के नाम से चलेंगी

आज से चलेंगी दो फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें

इन दो सुपरफास्ट स्पेशल फेस्टिवल ट्रेनों में से एक एक ट्रेन दुर्ग-अजमेर और दूसरी दुर्ग-जम्मू तवी के बीच चलेगी. ये ट्रेन वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के नाम से चलेगी. अभी कुछ समय पहले ही रेलवे ने गणपति स्पेशल ट्रेनें भी चलानी शुरू की हैं. 

रेलवे का कहना है आने वाले फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए और यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इन स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है, ताकि ट्रेनों में बढ़ने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. इसके अलावा रेलवे ने ट्रेनों के फेरे को बढ़ाने का भी फैसला किया है.

ये भी पढ़ें- SBI की बड़ी पहल! शुरू की PensionSeva वेबसाइट, एक क्लिक पर पेंशनर्स को मिलेंगी कई सुविधाएं 

कब कब चलेंगी स्पेशल ट्रेनें 

1. 13 सितंबर को यानी आज से शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 08217 दुर्ग-अजमेर वीकली स्पेशल ट्रेन हफ्ते में एक दिन सोमवार को शाम 4 बजे से दुर्ग स्टेशन से चलेगी और रायपुर, टिल्डा, भाटपारा होते हुए दूसरे दिन कटनी 2. मुंडवारा स्टेशन से हॉल्ट करते हुए अजमेर शाम 6.45 मिनट पर पहुंचेगी.
3. ट्रेन नंबर 08218 अजमेर-दुर्ग 14 सितंबर से हफ्ते में एक दिन मंगलवार को दुर्ग से चलेगी और अगले दिन जम्मूतवी पहुंचेगी. इन ट्रेनों में 20 कोच होंगे, जिसमें 2 जनरल, 11 स्लीपर, 3 थर्ड एसी 2 सेकेंड एसी की होगी. 
4. इसी तरह ट्रेन संख्या 08549 दुर्ग-जम्मूतवी वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 14 सितंबर दिन मंगलवार को दुर्ग से खुलेगी. 
5. ट्रेन नंबर 08550 जम्मूतवी-दुर्ग 16 सितंबर को खुलेगी और यह हफ्ते में एक बार गुरुवार को चलेगी.

कहां कहां रुकेगी ट्रेन

दुर्ग-जम्मूतवी दुर्ग से 12.15 बजे खुलेगी और यह ट्रेन रायपुर, भाटपारा, बिलासपुर के रास्ते होते हुए अगले दिन जम्मूतवी पहुंचेगी.
इसी तरह जम्मूतवी-दुर्ग स्पेशल ट्रेन पेंड्रा रो, बिलासपुर, भाटपारा और रायपुर होते हुए अगले दिन शाम 6 बजे दुर्ग पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- Pension News: पेंशनभोगियों ने DA-DR को लेकर सरकार से किया आग्रह, जल्द पैसे क्रेडिट करने की मांग

VIDEO-

Trending news