नई दिल्लीः रेलवे (Indian Railways) जल्द ही निजी ट्रेनों के संचालन को शुरू करने बाद पटरियों पर निजी मालगाड़ी का भी संचालन करेगा. रेलवे बोर्ड (Railway Board) के चेयरमैन वीके यादव ने कहा कि 2023 में प्राइवेट ट्रेनों के रोलआउट से पहले एक रेलवे रेगुलेटर बनाया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां से होगी शुरुआत
रेलवे ने हाल ही डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (Dedicated Frieght Corridor) को शुरू किया है. हालांकि इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में समय लगेगा. प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने के बाद इस कॉरिडोर पर निजी मालगाड़ी का संचालन शुरू किया जाएगा. कंपनियां अपनी मालढुलाई का काम खुद करेंगी. वो रेलवे के वैगन और कंटेनर में निवेश करके ऐसा कर सकेंगी. इस तरह रेगुलेटर के पास पैसेंजर ट्रेनों और मालगाड़ियों को रेगुलेट करने की जिम्मेदारी होगी. 


यादव ने बताया कि इस बात का फैसला सचिवों के समूह ने लिया है. इसके लिए सभी तरह के आर्थिक नतीजों पर विचार किया गया है. प्राइवेट कंटेनर ट्रेन 2006 से सीमित तरीके से संचालित है. हालांकि, अन्य प्रकार की मालगाड़ियां को इजाजत नहीं दी गई हैं.


प्री बिड मीटिंग में लिया 16 कंपनियों ने हिस्सा
भारतीय रेलवे  (Indian Railways) द्वारा निजी रेलगाड़ियां चलाने के ऐलान के बाद बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियां खासी दिलचस्पी दिखा रही हैं. रेलवे की ओर से बुलाई गई पहली प्री-बिड मीटिंग में 16 बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया. भारत सरकार की 3 पीएसयू (PSUs) से लेकर ऑस्ट्रेलियाई फर्म तक ने रेल पटरियों पर बतौर प्राइवेट प्लेयर (Private Players) ट्रेन चलाने की दिलचस्पी दिखाई है. 


ये हैं वो 16 कंपनियां जो बैठक में हुई शामिल
सूत्रों का कहना है कि पहली प्री बिड मीटिंग में तीन पीएसयू आईआरसीटीसी (IRCTC), भेल (BHEL) और राइट्स (RITES) शामिल हुए. इसके अलावा भारत फोर्ग (BHARAT FORGE), बॉम्बारडियर (BOMBARDIER INDIA), जीएमआर ग्रुप (GMR GROUP), गेटवे रेल (GATEWAY RAIL), वेदांता (VEDANATA), मेधा (MEDHA), और आस्ट्रेलियाई कंपनी सीएएफ (CAF) ने हिस्सा लिया. 


सूत्रों के मुताबिक पहली प्री बिड मीटिंग में टाटा (Tata Sons) और अडानी (Adani Group) बैठक में शामिल नहीं हुए. माना जा रहा था कि पहली प्री बिड की बैठक में ये दोनों कंपनियां शामिल होंगी. इसके अलावा, स्पाइसजेट (Spicejet), इंडिगो (IndiGo) और मेक माई ट्रिप (MakeMyTrip) को लेकर भी चर्चा रही, लेकिन बिडिंग प्रक्रिया के पहले पायदान पर ये कंपनियां भी शामिल नहीं थी. जानकारों का कहना है कि प्राइवेट प्लेयर ट्रेन प्रोजेक्ट की अगली प्री बिड मीटिंग 7 अगस्त को होगी.


यह भी पढ़ेंः रफाल देश में आने की खुशी में झूमे शेयर बाजार, सेंसेक्स 38,000 के पार


ये भी देखें---