होली से पहले Railway का बड़ा कदम, कल से चलेंगी 46 ट्रेनें; आपके रूट की कौन सी?
Advertisement

होली से पहले Railway का बड़ा कदम, कल से चलेंगी 46 ट्रेनें; आपके रूट की कौन सी?

Indian Railways : अगर आप भी अक्‍सर ट्रेन से सफर करते हैं या होली पर ट्रेन से घर जाने का प्‍लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है.

होली से पहले Railway का बड़ा कदम, कल से चलेंगी 46 ट्रेनें; आपके रूट की कौन सी?

नई द‍िल्‍ली : Indian Railways : अगर आप भी अक्‍सर ट्रेन से सफर करते हैं या होली पर ट्रेन से घर जाने का प्‍लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, इंड‍ियन रेलवे (Indian Railway) 1 मार्च यानी मंगलवार से 46 ट्रेनों का संचालन फ‍िर से शुरू कर रहा है.

कोहरे के कारण क‍िया गया था रद्द

इन ट्रेनों को बढ़ती ठंड के बीच कोहरे के कारण रद्द किया गया था. आपको बता दें रेलवे ट्रैक पर कोहरा बढ़ने से द‍िसंबर से लेकर फरवरी तक के ल‍िए 46 ट्रेनों का संचालन सुरक्षा कारणों से बंद कर द‍िया गया था. इन ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से यूपी, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के अलावा पूर्वोंतर राज्य जाने वाले यात्रियों को राहत म‍िलेगी.

यह भी पढ़ें : बढ़ती महंगाई के बीच एक और झटका, Amul दूध इतने रुपये हुआ महंगा

होली पर सफर करने वालों को म‍िलेगी राहत

कोहरे के कारण पूर्व मध्य रेलवे से जुड़ीं 46 ट्रेनें दिसंबर से लेकर फरवरी तक के लिए रद्द की गईं थीं. इसके अलावा सप्‍ताह में एक दिन 'अप और डाउन' रूट से रद्द की गई 21 जोड़ी ट्रेनें सप्ताह में सातों द‍िन चलेंगी. सभी एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनें नियमित रूप से चलने से होली में आने-जाने वाले यात्र‍ियों को सुव‍िधा म‍िलेगी. इससे ट्रेनों में चल रही सीटों की मारा-मारी से भी राहत म‍िलने की उम्‍मीद है.

ये प्रमुख ट्रेनें चलेंगी सभी दिन

- अप व डाउन सप्तक्रांति एक्सफास्ट एक्सप्रेस (Sapt Kranti Express)
- अप व डाउन वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस (Vaishali Superfast Express)
- अप व डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (Swatantrata Senani Express)
- अप व डाउन बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस (Barauni Lucknow Express)
- अप व डाउन बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस (Barauni Gwalior Express)

यह भी पढ़ें : पेट्रोल 20 और डीजल 15 रुपये महंगा, क्रूड में तेजी के बाद कीमतों में लगी आग

तीन माह बाद कल से चलेंगी ये ट्रेनें

- अप और डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस (Amrapali Express)
- अप और डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस (Lichchavi Express)
- अप और डाउन चंडीगढ़ डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस (Chandigarh Dibrugarh Express)
- अप और डाउन मुजफ्फरपुर बनारस एक्सप्रेस (Muzaffarpur Banaras Express)
- अप और डाउन हरिहरनाथ एक्सप्रेस (Hariharnath Express)
- अप और डाउन शहीद एक्सप्रेस (Shaheed Express)

Trending news