बता दें रेलवे ने 4 ट्रेनों में डिब्बों को बढ़ाने का फैसला लिया है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस बारे में जानकारी दी है. आइए चेक करें लिस्ट किन ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाई जा रही है-
जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस में बढ़ेंगे डिब्बे
जोधपुर से पुरी के बीच चलने वाली ट्रेन जोधपुर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी संख्या- 20814 में 1 सेकेण्ड एसी और 2 थर्ड एसी क्लास के डिब्बों का इजाफा किया जा रहा है. इसके साथ ही 1 फर्स्ट एसी, 2 सेकेण्ड एसी, 7 थर्ड एसी, 6 स्लीपर क्लास, 3 जनरल क्लास, 1 पेंट्रीकार और 2 पावरकार सहित कुल 22 डिब्बे हो जाएंगे.
ट्रेन नंबर 20813 के भी बढ़ेंगे डिब्बे
पुरी से जोधपुर तक चलने वाली ट्रेन पुरी-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी संख्या- 20813 में भी डिब्बे बढ़ाने का फैसला लिया है. इस ट्रेन में 28 जून से 1 सेकेण्ड एसी और 2 थर्ड एसी क्लास के डिब्बे बढ़ाए जाएंगे. इसके साथ ही इस ट्रेन में 1 फर्स्ट एसी, 2 सेकेण्ड एसी, 7 थर्ड एसी, 6 स्लीपर क्लास, 3 जनरल क्लास, 1 पेंट्रीकार और 2 पावरकार डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे हो जाएंगे.
पुरी-अजमेर एक्सप्रेस में भी बढ़ेंगे डिब्बे
ट्रेन नंबर - 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस में 19 जून से 1 सेकेण्ड एसी और 1 थर्ड एसी क्लास के डिब्बे बढ़ जाएंगे. इसके साथ ही 2 सेकेण्ड एसी, 7 थर्ड एसी, 6 स्लीपर क्लास, 4 जनरल क्लास, 1 पेंट्रीकार और 2 पावरकार सहित कुल 22 डिब्बे हो जाएंगे.
20824 में भी बढ़ेंगे डिब्बे
ट्रेन नंबर - 20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस में 22 जून से 1 सेकेण्ड एसी और 1 थर्ड एसी क्लास डिब्बे बढ़ेंगे. इस ट्रेन में 2 सेकेण्ड एसी, 7 थर्ड एसी, 6 स्लीपर क्लास, 4 जनरल क्लास, 1 पेंट्रीकार और 2 पावरकार सहित कुल 22 डिब्बे हो जाएंगे.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं