उतार-चढ़ाव के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, इन शेयरों में लौटी खरीदारी
Advertisement

उतार-चढ़ाव के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, इन शेयरों में लौटी खरीदारी

भारतीय बाजारों की शुरुआत थोड़े उतार चढ़ाव के साथ हुई है. हालांकि बाजार आज हरे निशान में ही खुले थे, लेकिन इसके बाद अचानक इसमें गिरावट देखने को मिली. फिलहाल सेंसेक्स 120 अंकों की मजबूती के साथ 40260 के आस-पास कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी 35 अंकों की मजबूती दिख रही है.

उतार-चढ़ाव के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, इन शेयरों में लौटी खरीदारी

नई दिल्ली: भारतीय बाजारों की शुरुआत थोड़े उतार चढ़ाव के साथ हुई है. हालांकि बाजार आज हरे निशान में ही खुले थे, लेकिन इसके बाद अचानक इसमें गिरावट देखने को मिली. फिलहाल सेंसेक्स 120 अंकों की मजबूती के साथ 40260 के आस-पास कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी 35 अंकों की मजबूती दिख रही है. आज भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत भी काफी अच्छे हैं. 

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंकिंग शेयरों में खरीदारी लौटी है, ऑटो शेयर बिल्कुल फ्लैट हैं. FMCG, फार्मा और मीडिया शेयरों में हल्की खरीदारी का रूझान है, रियल्टी, मेटल और आईटी में हल्की गिरावट दिख रही है. 

निफ्टी में बढ़ने वाले 
कोटक महिंद्रा बैंक, श्रीराम सीमेंट, NTPC, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, HDFC लाइफ, बजाज फाइनेंस, डिविस लैब, लार्सन एंड टूब्रो, पावरग्रिड

निफ्टी में गिरने 
अडानी पोर्ट्स, IOC, ONGC, GAIL, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, SBI, विप्रो, कोल इंडिया, सनफार्मा, टाटा मोटर्स 

बैंक शेयरों में हल्की खरीदारी
कोटक महिंद्रा बैंक, फेडरल बैंक, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, SBI, IDFC फर्स्ट, RBL, बंधन बैंक

ऑटो शेयरों में सुस्ती
अशोक लेलैंड, भारत फोर्ज, अमाराराजा बैटरी, बॉश, हीरो मोटो कॉर्प, आयशर मोटर्स 

FMCG में हल्की बढ़त
नेस्ले इंडिया, कोलगेट पामोलिव, टाटा कंज्यूमर, इमामी, गोदरेज, ब्रिटानिया, जुबिलेंट फूड्स

रियल्टी में कमजोरी 
गोदरेज प्रॉपर्टीज, प्रेस्टीज, DLF, शोभा डेवलपर्स, फीनिक्स, ब्रिगेड

LIVE TV

Trending news