India's GDP Growth: आर्थिक मोर्चे पर भारत पर बड़ा झटका लगा है. इस वित्तीय वर्ष के दूसरी तिमाही में GDP वृद्धि दर सुस्त होकर 5.4 प्रतिशत पर आ गई है. सरकार की ओर से जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के खराब प्रदर्शन की वजह से देश की आर्थिक वृद्धि घटकर 5.4 प्रतिशत पर आ गई जो.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले दो साल की तुलना की जाए तो इस तिमाही का प्रदर्शन दो साल में सबसे खराब है. एक साल पहले की समान तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 8.1 प्रतिशत थी. सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि का पिछला निम्न स्तर 4.3 प्रतिशत था जो वित्त वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में दर्ज किया गया था.


अभी भी दुनिया में तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था


हालांकि, भारत के लिए राहत की खबर यह है कि देश अभी भी सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है. इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही में चीन की जीडीपी वृद्धि दर 4.6 प्रतिशत थी. 


राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों से पता चलता है कि कृषि क्षेत्र वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 3.5 प्रतिशत बढ़ा जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 1.7 प्रतिशत बढ़ा था. 


पहली छमाही GDP ग्रोथ के अनुमान में भी कटौती


बीती तिमाही में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर गिरकर 2.2 प्रतिशत रह गई, जबकि एक साल पहले इसमें 14.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी. दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े आने के साथ ही चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में जीडीपी वृद्धि छह प्रतिशत आंकी गई है. पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही में जीडीपी वृद्धि 8.2 प्रतिशत रही थी. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि 6.7 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रही थी.