जल्द ही आएगा देश का सबसे बड़ा IPO, 2500000000000 रुपये जुटाने की तैयारी; जानिए पूरी डिटेल्स
Advertisement
trendingNow12452105

जल्द ही आएगा देश का सबसे बड़ा IPO, 2500000000000 रुपये जुटाने की तैयारी; जानिए पूरी डिटेल्स

Hyundai Motor India IPO: दक्षिण कोरिया की हुंडई मोटर कंपनी की भारतीय अनुषंगी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड आईपीओ से 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. यह देश का अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा.

जल्द ही आएगा देश का सबसे बड़ा IPO, 2500000000000 रुपये जुटाने की तैयारी; जानिए पूरी डिटेल्स

India's Largest IPO: अगले दो महीने यानी अक्टूबर-नवंबर में आईपीओ बाजार में हलचल बनी रहेगी. क्योंकि इस दौरान आधा दर्जन से अधिक कंपनियां IPO से 60,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. इस लिस्ट में हुंडई मोटर इंडिया, स्विगी और एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी भी शामिल हैं. 

मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों के मुताबिक, इन तीन कंपनियों के अलावा एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर, वारी एनर्जीज, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस, वन मोबिक्विक सिस्टम्स और गरुड़ कंस्ट्रक्शन उन कंपनियों में हैं, जो अक्टूबर-नवंबर के दौरान आईपीओ लाने की तैयारी में हैं. ये कंपनियां मिलकर आईपीओ से 60,000 करोड़ रुपये तक जुटा सकती हैं. 

इक्विरास के प्रबंध निदेशक और प्रमुख (इक्विटी कैपिटल मार्केट्स) मुनीश अग्रवाल को उम्मीद है कि सितंबर के अंत से दिसंबर के बीच 30 से अधिक आईपीओ आएंगे. ये आईपीओ विभिन्न क्षेत्रों और आकार के होंगे. इनमें नए शेयर जारी किए जाएंगे और बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल होगी. 

अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा

दक्षिण कोरिया की हुंडई मोटर कंपनी की भारतीय अनुषंगी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड आईपीओ से 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. यह देश का अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. यह भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के 21,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के आंकड़े को पार कर सकता है. आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, वाहन कंपनी का पूरा निर्गम हुंडई मोटर कंपनी की ओर से 14,21,94,700 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा. इसमें कोई नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे. 

अन्य प्रमुख आईपीओ में खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाली कंपनी स्विगी की शेयर बिक्री शामिल है. सूत्रों के अनुसार, स्विगी नए शेयरों की बिक्री और ओएफएस के जरिये 10,414 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य बना रही है. स्विगी के आईपीओ में 3,750 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 6,664 करोड़ रुपये के 18.52 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल होगी. 

10,000 करोड़ का IPO लाएगी NTPC ग्रीन एनर्जी

इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी की नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी नवंबर के पहले सप्ताह में अपना 10,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना बना रही है. 

शापूरजी पालोनजी समूह की निर्माण कंपनी एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर भी 7,000 करोड़ रुपये की पेशकश के साथ आईपीओ की होड़ में शामिल होगी, जबकि वारी एनर्जीज ओएफएस के अलावा नए शेयरों के निर्गम के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर है. 

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस और वन मोबिक्विक सिस्टम्स क्रमशः 3,000 करोड़ रुपये और 700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही हैं. इसके अलावा बजाज हाउसिंग फाइनेंस, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस सहित 62 कंपनियों ने पहले ही मुख्य मंच के आईपीओ के जरिये सामूहिक रूप से 64,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 

(इनपुट- एजेंसी)

Trending news