शानदार तेजी के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स में 600 अंकों की तेजी रही
Advertisement

शानदार तेजी के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स में 600 अंकों की तेजी रही

भारतीय शेयर बाजार लगातार चौथे दिन तेजी के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स 601 अंकों की तेजी के साथ 39575 पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 159 अंक उछलकर 11662 पर बंद हुआ है. बीते दो दिनों में सेंसेक्स 878 अंक और निफ्टी 245 अंक मजबूत हुआ है.

शानदार तेजी के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स में 600 अंकों की तेजी रही

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार लगातार चौथे दिन तेजी के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स 601 अंकों की तेजी के साथ 39575 पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 159 अंक उछलकर 11662 पर बंद हुआ है. बीते दो दिनों में सेंसेक्स 878 अंक और निफ्टी 245 अंक मजबूत हुआ है. बाजार में आखिरी घंटों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली, जिसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी आज दिन की ऊंचाई के करीब ही बंद हुए हैं. 
 
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला, निफ्टी बैंक 483 अंक उछलकर बंद हुआ. इसके अलावा ऑटो और रियल्टी शेयरों में मजबूती दिखी. आईटी की शुरुआत आज सुस्त हुई थी, लेकिन बाजार बंद होते होते इसमें भी खरीदारी लौटी. TCS लाल से हरे निशान में बंद हुआ. FMCG, मेटल में भी कमजोरी देखने को मिली. 

निफ्टी में चढ़ने वाले
टाटा मोटर्स, HDFC, M&M, अडानी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, HDFC बैंक, ICICI बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व

निफ्टी में गिरने वाले
ब्रिटानिया, हिंडाल्को, टाटा स्टील, विप्रो, कोल इंडिया, नेस्ले इंडिया, आयशर मोटर्स, BPCL, डॉ. रेड्डीज, IOC, सनफार्मा 

बैंक शेयरों में खरीदारी
बंधन बैंक, इंडसइंड बैंक, RBL बैंक, IDFC फर्स्ट, HDFC बैंक, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक फेडरल बैंक

ऑटो में रफ्तार
टाटा मोटर्स, M&M, अशोक लेलैंड, मारुति, बजाज ऑटो, मदरसन सूमी, हीरो मोटोकॉर्प, भारत फोर्ज, MRF, TVS मोटर्स, 

रियल्टी शेयरों में मजबूती
शोभा डेवलपर्स, ब्रिगेड, गोदरेज प्रॉपर्टीज, प्रेस्टीज, DLF, इंडियाबुल्स रियल्टीज, ओबेरॉय रियल्टी, ओमैक्स

IT शेयरों में खरीदारी लौटी
L&T इंफोटेक, कोफोर्ज, माइंडट्री, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एम्फैसिस, TCS

ये भी पढ़ें: कारोबारियों को बड़ी राहत, अब हर महीने दाखिल नहीं करना होगा GST रिटर्न

LIVE TV

Trending news