बेलगाम के लिए IndiGo शुरू करेगी सर्विस, 8 सितंबर को पहली उड़ान
Advertisement
trendingNow1565360

बेलगाम के लिए IndiGo शुरू करेगी सर्विस, 8 सितंबर को पहली उड़ान

इस रूट के लिए बुकिंग 2059 रुपये से शुरू हो रही है.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: इंडिगो (IndiGo) बहुत तेजी से अपना पैर पसार रही है. 21 अगस्त को एयरलाइन ने साउथ इंडिया के बेलगाम के लिए अपने 58वें डोमेस्टिक फ्लाइट का ऐलान किया है. नई फ्लाइट पहली उड़ान 8 सितंबर को भरेगी. इंडिगो साउथ इंडिया में अपनी पहुंच बढ़ा रही है. इसी सिलसिले में बेंगलुरू-बेलगाम और बेंगलुरू-मदुराई के बीच चार नई फ्लाइट शुरू की गई है. इस रूट के लिए बुकिंग 2059 रुपये से शुरू हो रही है.

एयरलाइन के COO विलियम बोल्टर ने कहा कि, बेलगाम बहुत महत्वपूर्ण टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. यहां की खूबसूरती और ऐतिहासिक उपलब्धि की वजह से यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में साउथ इंडिया के कई अन्य डिस्टिनेशन के लिए विमान सेवा की शुरुआत की जाएगी.

Trending news