Indigo, SpiceJet के विमान 5 सितंबर से टर्मिनल 3 से उड़ान भरेंगे
Advertisement

Indigo, SpiceJet के विमान 5 सितंबर से टर्मिनल 3 से उड़ान भरेंगे

इंडिगो (IndiGo) और स्पाइसजेट (SpiceJet )  5 सितंबर से टर्मिनल 3 से अपनी कुछ उड़ान सेवाओं का परिचालन करेंगी. दरअसल, टी2 टर्मिनल पर विस्तार कार्यों की वजह से एयरलाइंस को अपना परिचालन टी3 पर शिफ्ट करना पड़ रहा है.

Indigo, SpiceJet के विमान 5 सितंबर से टर्मिनल 3 से उड़ान भरेंगे

नई दिल्ली : इंडिगो (IndiGo) और स्पाइसजेट (SpiceJet )  5 सितंबर से टर्मिनल 3 से अपनी कुछ उड़ान सेवाओं का परिचालन करेंगी. दरअसल, टी2 टर्मिनल पर विस्तार कार्यों की वजह से एयरलाइंस को अपना परिचालन टी3 पर शिफ्ट करना पड़ रहा है. इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 2000 से 6E 2999 तक की उड़ान टर्मिनल 2 से और 6E 5000 से 6E 5999 का संचालन टर्मिनल 3 से किया जाएगा.

कई तरह के बदलाव हो रहे
वहीं स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या एसजी 8000 से एसजी 8999 तक का संचालन टर्मिनल 3 से होगा. इसके अलावा सभी घरेलू उड़ान का संचालन टर्मिनल 1 से किया जाएगा. यह बदलाव 5 सितंबर को 00:01 बजे से प्रभावी हो जाएगा. टर्मिनल 1 से संचालित होने वाली उड़ान पूर्व की तरह ही संचालित होंगी. आपको बता दें दिल्ली एयरपोर्ट को संचालित करने वाली संस्था डायल एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए कई तरह के बदलाव कर रही है.

अभी 184 टर्मिनल 3 से कुल 184 उड़ानों का परिचालन किया जाता है. इस बदलाव के बाद टर्मिनल 3 से संचालित होने वाली उड़ानों की संख्या बढ़कर 240 तक हो जाएगी. जिसमें से 24 फ्लाइट इंडिगो की और 32 स्पाइसजेट की होंगी. इससे टर्मिनल 2 पर यात्रियों का बोझ 27 प्रतिशत तक कम हो जाएगा.

Trending news