थोक मुद्रास्फीति 17वें महीने भी शून्य से नीचे, मार्च में -0.85 फीसदी कम
Advertisement

थोक मुद्रास्फीति 17वें महीने भी शून्य से नीचे, मार्च में -0.85 फीसदी कम

थोकमूल्य आधारित मुद्रास्फीति लगातार 17वें महीने मार्च में भी शून्य से नीचे रही और खास कर दाल दलहनों सहित कुछ खाद्य उत्पादों में तेजी के चलते आलोच्य माह में हल्की चढ कर शून्य से 0.85 प्रतिशत नीचे रही। थोक मुद्रास्फीति फरवरी में शून्य से 0.91 प्रतिशत नीचे और पिछले साल मार्च में यह शून्य से 2.33 प्रतिशत नीचे थी।नवंबर 2014 से थोक मुद्रास्फीति शून्य से नीचे है। 

थोक मुद्रास्फीति 17वें महीने भी शून्य से नीचे, मार्च में -0.85 फीसदी कम

नई दिल्ली: थोकमूल्य आधारित मुद्रास्फीति लगातार 17वें महीने मार्च में भी शून्य से नीचे रही और खास कर दाल दलहनों सहित कुछ खाद्य उत्पादों में तेजी के चलते आलोच्य माह में हल्की चढ कर शून्य से 0.85 प्रतिशत नीचे रही। थोक मुद्रास्फीति फरवरी में शून्य से 0.91 प्रतिशत नीचे और पिछले साल मार्च में यह शून्य से 2.33 प्रतिशत नीचे थी।नवंबर 2014 से थोक मुद्रास्फीति शून्य से नीचे है। 

थोक मूल्य सूचकांक पर आधारिज आज जारी ताजा आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार मार्च में खाद्य मुद्रास्फीति बढ कर 3.73 प्रतिशत रही। फरवरी में यह 3.35 प्रतिशत थी। मार्च में सब्जियों के थोक दाम सालाना आधार पर 2.26 प्रतिशत नीचे रहे जबकि दाल दलहन के भाव 34.45 प्रतिशत उंचे बताए गए। इस दौरान प्याज और फलों की कीमत घटी इनसे संबंधित मूल्य सूचकांकों में क्रमश: 17.65 प्रतिशत और 2.13 प्रतिशत की कमी आई। मार्च में ईंधन एवं उर्जा खंड में मुद्रास्फीति शून्य से 8.30 प्रतिशत नीचे और विनिर्मित उत्पादों की मंहगाई दर मार्च में शून्य से 0.13 प्रतिशत से कम रही।

जनवरी की थोकमूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति को संशोधित कर शून्य से 1.07 प्रतिशत नीचे कर दिया गया जो अस्थाई अनुमान के मुताबिक शून्य से 0.90 प्रतिशत कम थी। रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति का रख तय करते हुए मुख्य तौर पर खुदरा मूल्य आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े पर नजर रखता है। खुदरा मुद्रास्फीति मार्च में घटकर छह प्रतिशत के न्यूनतम स्तर 4.83 प्रतिशत पर आ गई। आरबीआई ने इस महीने अपनी नीतिगत ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की और अनुमान जताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान खुदरा मुद्रास्फीति करीब पांच प्रतिशत रहेगी।

Trending news