मुद्रास्फीति बड़ी चुनौती नहीं: वित्त मंत्री अरुण जेटली
Advertisement

मुद्रास्फीति बड़ी चुनौती नहीं: वित्त मंत्री अरुण जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि मुद्रास्फीति बड़ी चुनौती नहीं है, हालांकि सामान्य से कमजोर मानसून तथा खाद्य कीमतों पर इसके असर की आशंका है।

नई दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि मुद्रास्फीति बड़ी चुनौती नहीं है, हालांकि सामान्य से कमजोर मानसून तथा खाद्य कीमतों पर इसके असर की आशंका है।

उन्होंने एआईआर के एफएम गोल्ड चैनल से कहा, वैश्विक स्तर पर तेल के दाम घटे हैं, जो हमारे लिए अच्छी बात है। मुद्रास्फीति निचले स्तर पर है, क्योंकि तेल के दाम कम है। मुझे नहीं लगता कि आने वाले दिनों में महंगाई उल्लेखनीय चुनौती होगी।

जेटली ने कहा कि सरकार ने जो कदम उठाए हैं उससे खाद्य वस्तुओं के दाम नीचे आए हैं। अग्रसारी सरकार हमेशा खाद्य कीमतों को निचले स्तर पर रखेगी। उनसे मानसून सामान्य से कम रहने की संभावना के बारे पूछा गया था।

 

Trending news