मुंबई : सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की नामी कंपनी इंफोसिस का एकीकृत लाभ अप्रैल-जून तिमाही में 4.9 प्रतिशत बढ़कर 3,030 करोड़ रुपये हुआ है। वहीं, कंपनी की आय 12.4 प्रतिशत बढ़कर 14,354 करोड़ रुपये हो गई है।
इंफोसिस ने मंगलवार को अप्रैल-जून क्वाटर के नतीजों की घोषणा कर दी है।
जानकारी के अनुसार, इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2016 में आय-वृद्धि 11.5-13.5 प्रतिशत (रुपयों) में रहने का अनुमान जताया। डॉलर में यह वृद्धि 7.2-9.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है। इन शानदार तिमाही नतीजों का असर का कंपनी के शेयर पर भी देखने को मिल रहा है। शेयर फिलहाल तेजी के स्तर पर है।