इन्फोसिस ने दो साल में अमेरिका में 9,100 लोगों की नियुक्ति की
Advertisement

इन्फोसिस ने दो साल में अमेरिका में 9,100 लोगों की नियुक्ति की

सूचना-प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस ने पिछले दो साल में अप्रैल, 2017 से मार्च, 2019 के बीच अमेरिका में 9,000 से अधिक स्थानीय लोगों को नौकरी पर रखा.

इन्फोसिस ने दो साल में अमेरिका में 9,100 लोगों की नियुक्ति की

नई दिल्ली : सूचना-प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस ने पिछले दो साल में अप्रैल, 2017 से मार्च, 2019 के बीच अमेरिका में 9,000 से अधिक स्थानीय लोगों को नौकरी पर रखा. यह 10,000 अमेरिकियों की नियुक्ति के कंपनी के लक्ष्य के काफी करीब है. इन्फोसिस ने कहा है कि इससे कंपनी को अपने कारोबारी ढांचे को मजबूत बनाने में मदद मिली है. कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) यूबी प्रवीण राव ने कंपनी की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में कहा, 'अप्रैल, 2017 से मार्च, 2019 के बीच हमने 9,100 लोगों की नियुक्ति की है. इससे हमें अपने कारोबारी मॉडल को मजबूत बनाने में मदद मिली और अब हम प्रतिभा के लिए वीजा पर कम निर्भर हैं.'

मई, 2017 में इन्फोसिस ने ऐलान किया था कि वह अगले दो साल में अमेरिका में चार प्रौद्योगिकी एवं नवोन्मेष केंद्रों की स्थापना करेगी और 10,000 स्थानीय लोगों की नियुक्ति करेगी. बेंगलुरु स्थित कंपनी कई अन्य कंपनियों की तरह अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलियाई जैसे प्रमुख बाजारों में वीजा नियमों को कड़ा किये जाने के बाद स्थानीय लोगों की अधिक नियुक्ति कर रही है.

इन्फोसिस की मार्च 2019 में समाप्त तिमाही के मुताबिक उत्तरी अमेरिका उसका सबसे बड़ा बाजार है. उसके कारोबार में इस क्षेत्र का 61.2 प्रतिशत हिस्सा है. इसके बाद यूरोप का 24 प्रतिशत, शेष विश्व का 12.5 प्रतिशत और भारत का 2.3 प्रतिशत उसके कुल कारोबार में हिस्सा है. मार्च 2019 में समाप्त तिमाही में कंपनी का कारोबार 19.1 प्रतिाश्त बढ़कर 21,539 करोड़ रुपये रहा. इस दौरान उसके कुल कर्मचारियों की संख्या 2.28 लाख रही.

Trending news