मुंबई : साल 2015 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ साल दर साल आधार पर 9.75 प्रतिशत बढ़कर 3,398 करोड़ रुपये हुआ। इंफोसिस की एकीकृत आय 2015 की जुलाई से सितंबर की तिमाही में 17.18 प्रतिशत बढ़कर 15,635 करोड़ रुपये हुई। उधर, इंफोसिस के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं सीएफओ राजीव बंसल ने इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह एमडी रंगनाथ पदभार संभालेंगे।
भारत की दूसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा निर्यातक, इन्फोसिस टेक्नोलाजीज का समेकित मुनाफा सितंबर में समाप्त तिमाही में 9.8 प्रतिशत बढ़ा पर लेकिन कंपनी ने डालर की विनिमय दर से जुड़ी चिंताओं के मद्देनजर पूरे चालू वित्त वर्ष के कारोबार में वृद्धि का अनुमान घटा दिया है।
इसी बीच कंपनी ने मुख्य वित्त अधिकारी राजीव बंसल ने इस्तीफे की भी घोषणा की है। कंपनी ने आज एक बयान में बताया कि इस बार जुलाई-सितंबर तिमाही में समेकित मुनाफा बढ़कर 3,398 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले साल इसी दौरान 3,096 करोड़ रुपये था। सितंबर 2015 में समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी की आय 17.2 प्रतिशत बढ़कर 15,635 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 13,342 करोड़ रुपये थी।